'शैतान' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फ‍िल्म में गाल‍ियों की जगह सुनाई देगी चीखें

शैतान' फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म का सेंसर बोर्ड ने रिव्यू किया. इसके बाद फिल्म को CBFC ने U/A रेटिंग दी. वहीं कुछ सीन्स में बदलाव भी करने को कहा गया.

Advertisement
आर. माधवन, अजय देवगन, ज्योतिका आर. माधवन, अजय देवगन, ज्योतिका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

अगर कहें कि अजय देवगन, आर. माधवन स्टारर 'शैतान' का ट्रेलर फैंस को दहशत में डाल रहा है तो गलत नहीं होगा. दर्शकों के लिए ये बेस्ट थ्रिलिंग एक्सपीरियंस देने वाला महसूस हो रहा है. और ऐसा ही शायद सेंसर बोर्ड भी फील कर रही है. तभी तो फिल्म में कुछ सीन्स पर उन्होंने कैंची चलाने की बात कह दी है. सुपर नैचुरल थीम पर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ कट्स के साथ पास किया है. 

Advertisement

'शैतान' में लगे कट्स 

'शैतान' फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म का सेंसर बोर्ड ने रिव्यू किया. इसके बाद फिल्म को CBFC ने U/A रेटिंग दी गई. वहीं कुछ सीन्स में बदलाव भी करने को कहा गया. सेंसर बोर्ड के मुताबिक 'शैतान' में कई सीन्स और सीक्वेंस ऐसे हैं जो बहुत ज्यादा डरा देने वाले हैं. इसलिए बोर्ड ने उन्हें हटाने का सुझाव दिया है. 

'शैतान' की कहानी ब्लैक मैजिक के ईर्द गिर्द घूमती है. बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट की माने तो, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में एक वॉइस ओवर डिस्क्लेमर के तौर पर जोड़ने को कहा है, जिसमें कहा जाए कि ये फिल्म ब्लैक मैजिक को ना ही बढ़ावा देती है और ना ही सपोर्ट करती है. इसी के साथ डायरेक्टर विकास बहल से फिल्म में इस्तेमाल की गई गाली को चीख पुकार से रिप्लेस करने को कहा गया है. 

Advertisement

वैधानिक चेतावनी जरूर दें मेकर्स

इतना ही नहीं, बोर्ड ने और भी कुछ सुझाव दिया है. CBFC ने मेकर्स से फिल्म में मुंह से खून आने वाले सीन्स को 25 प्रतिशत तक कम करने की बात कही है. इसके अलावा शराब के सेवन पर भी मैसेज देने की बात कही है. इन सारी एडजस्टमेंट के बाद फिल्म ड्यूरेशन में महज 132 मिनट्स की रह जाती है. 

बता दें, 'शैतान' गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में अजय-माधवन के साथ ज्योतिका भी हैं. वहीं गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोड़ीवाला भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. गुजराती फिल्म 'वश' में भी जानकी ही मेन लीड में थीं. शैतान फिल्म जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पनोरमा स्टूडियोज का जॉइंट वेनचर है. इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है. वहीं विकास बाहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर 8 मार्च को रिलीज होगी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement