Aamir Khan का Laal Singh Chaddha के ट्रेलर को लेकर बड़ा ऐलान, जानें कब और कहां होगा रिलीज

लाइव क्रिकेट सेरेमनी के दौरान किसी फिल्म का ट्रेलर इस तरह रिलीज होना छोटी बात नहीं है. यह अद्भुत एक्सपीरियंस होने वाला है. मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में ऑडियन्स पहली बार कोई ऐसी प्रमोशनल एक्टिविटी देखी और उसे एन्जॉय करेगी.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • 11 अगस्त को होगी 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज
  • आमिर ने किया ट्रेलर का ऐलान
  • करीना होंगी लीड रोल में

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का इंतजार फैन्स को न जाने कबसे है. इस साल 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म रिलीज हो जाएगी. एक्टर और इंडस्ट्री के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट इस फिल्म के प्रमोशन्स में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में एक बार फिर से आमिर खान ने साबित कर दिया है कि वह सभी से अलग हैं. फिल्म के ट्रेलर के रिलीज को लेकर वह एक नया आइडिया लेकर आए हैं. यह काफी अनोखा है. कहा जा रहा है कि आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर आईपीएल 2022 के फिनाले पर रिलीज करेंगे. यह फिनाले 29 मई 2022 को होने वाला है. फैन्स यह खबर सुनकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. 

Advertisement

सामने आया अपडेट
पिंकविला के मुताबिक सूत्र ने बताया कि जब बात आमिर खान की आती है तो वह हमेशा ही कुछ ग्रैंड करने की फिराक में होते हैं. वह कुछ ऐसा करने का सोचते हैं जो आज से पहले किसी ने न किया हो. 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर 29 मई को रिलीज होगा. इस दिन आईपीएल का फिनाले भी है. आईपीएल को देखते हुए मेकर्स और आमिर खान ने मिलकर तय किया है कि वे सिनेमा और क्रिकेट के फैन्स को साथ मिलकर सरप्राइज देंगे. 

आमिर खान ने रवि शास्त्री को दिखाया बल्ले का हुनर, दिखाया फुटवर्क और कहा- लगान नहीं देखी क्या?

लाइव क्रिकेट सेरेमनी के दौरान किसी फिल्म का ट्रेलर इस तरह रिलीज होना छोटी बात नहीं है. यह अद्भुत एक्सपीरियंस होने वाला है. मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में ऑडियन्स पहली बार कोई ऐसी प्रमोशनल एक्टिविटी देखी और उसे एन्जॉय करेगी. सूत्र ने आगे कहा कि ट्रेलर टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव होगा. फिनाले मैच के सेकेंड स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान इसे रिलीज किया जाएगा. ऐड और मार्केटिंग की दुनिया में इस तरह का होना एक बेंचमार्क सेट करेगा. पहली बार ऐसा होगा, जब किसी फिल्म का ट्रेलर ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया जाएगा, वह भी वर्ल्ड टेलीविजन प्लेटफॉर्म और स्पोर्ट्स वर्ल्ड में.

Advertisement

#KyaHaiKahani का खुला राज, Aamir Khan की 'कहानी' को फैंस ने बताया मास्टरपीस

'लाल सिंह चड्ढा' से दो गाने रिलीज हो चुके हैं. 'कहानी' और 'मैं की करां'. फैन्स को दोनों ही गाने पसंद आए हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. इसमें करीना कपूर खान, नागा चैतन्या और मोना सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है. 11 अगस्त 2022 में फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement