बिग बॉस हाउस में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सुंबुल तौकीर खान का किस्सा है कि खत्म ही नहीं हो रहा है. अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल को लेकर दोस्तों में फूट पड़ती दिखेगी. गौतम विग, टीना दत्ता पर शालीन भनोट भड़कते दिखेंगे. सुंबुल के सपोर्ट में खड़े शालीन की क्यों उनके ही दोस्तों से लड़ाई हुई, चलिए जानते हैं.
बिग बॉस में दोस्त बने दुश्मन
बिग बॉस हाउस में फिर से बेड्स चेंज किए गए हैं. सुंबुल यूं तो हमेशा शालीन के साथ ही नजर आती हैं. ऐसे में उन्हें दूसरे घरवालों के साथ देखा गया तो सभी सुंबुल को चिढ़ाते हैं. टीना दत्ता, गौतम विग, निम्रत कौर के साथ सुंबुल बैठी होती हैं. तभी गौतम और टीना सुंबुल को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि वो इस रूम में ओवरटाइम कर रही हैं. उनका कब इस रूम से ओवरटाइम पूरा होगा? सुंबुल ये बात शालीन भनोट को बता देती हैं. इसके बाद ही सारा बवाल क्रिएट होता है. शालीन का पारा हाई हो जाता है और वे सुंबुल के सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं.
गौतम-टीना पर भड़के शालीन
शालीन कहते हैं- तू और टीना सुंबुल को बहुत ताने मार रहे हो. गौतम अपनी सफाई में कहते हैं सुंबुल उनकी दोस्त हैं और वे कुछ भी बोल सकते हैं. गौतम शालीन पर 18 साल की बच्ची को बहकाने का आरोप लगाते हैं. दोनों के बीच काफी गहमागहमी होती है. टीना शालीन को कहती हैं कि वो उनसे बिल्कुल ना लडे़. प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. बिग बॉस हाउस में आए दिन रिश्ते बिगड़ रहे हैं. दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बन रहा है.
सुंबुल के सपोर्ट में शालीन
बीते वीकेंड का वार में शालीन भनोट को सलमान खान से डांट पड़ी थी. सुंबुल के पिता ने शो में आकर शालीन पर अपनी बेटी का तमाशा बनाने का इल्जाम लगाया था. इसलिए इस हफ्ते शालीन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जहां सभी सुंबुल के खिलाफ खड़े हैं वहीं शालीन हर मोड़ पर सुंबुल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उनके लिए स्टैंड ले रहे हैं. उधर, पिता के मना करने के बावजूद सुंबुल तौकीर खान भी शालीन के साथ दोस्ती निभा रही हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सुंबुल की जमकर आलोचना हो रही है.
aajtak.in