Bigg Boss: 3 फुट के Abdu Rozik का ये वीडियो करेगा हैरान, बेड पर नहीं वॉशिंग मशीन के अंदर सोए, फिर...

अब्दू रोजिक के इंस्टा पर नया वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें अब्दू बेड पर नहीं बल्कि वॉशिंग मशीन के अंदर सोते दिख रहे हैं. ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है- मैं सच में कहीं भी सो सकता हूं. आप भी अपने बारे में बताएं. अब्दू की इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement
अब्दू रोजिक अब्दू रोजिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

बिग बॉस 16 में तजाकिस्तान से आए अब्दू रोजिक शो की शान हैं. 3 फुट के अब्दू ने शो में बड़े बड़ों को धूल चटा दी है. अब्दू की वजह से बीबी हाउस में रौनक बनी रहती है. लिटिल अब्दू जितने प्यारे हैं उनकी हरकतें भी उतनी ही दिल छू लेने वाली होती हैं. अब अब्दू के इंस्टा पर शेयर किया गया नया वीडियो ही देख लीजिए.

Advertisement

ये कहां सो गए अब्दू रोजिक?

वीडियो में सबके चहेते अब्दू बेड पर नहीं बल्कि वॉशिंग मशीन के अंदर सोते दिख रहे हैं. ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है- मैं सच में कहीं भी सो सकता हूं. आप भी अपने बारे में बताएं. (इसे घर पर ट्राई न करें). अब्दू रोजिक की इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. फैंस लव यू ब्रो कमेंट कर लिख रहे हैं. अब्दू रोजिक यूट्यूबर  और कंटेंट क्रिएटर भी हैं. उनका इंस्टा अकाउंट देख आपका मूड लाइट  हो जाएगा. कभी अब्दू गाते हुए दिखते हैं, तो कभी फनी रील्स वीडियो बनाते हैं.

19 साल के अब्दू परफेक्ट एंटरटेनर हैं. वीडियो में 3 फुट के अब्दू काफी आराम से वॉशिंग मशीन के अंदर बैठे दिखते हैं. उनका ये क्यूट अंदाज फैंस के चेहरे पर स्माइल लेकर आ रहा है. मालूम हो, पहले अब्दू तजाकिस्तान के स्टार थे. मगर बिग बॉस में आने के बाद वे इंडिया के बड़े स्टार बन गए हैं.

Advertisement

अब्दू को कौन सी बीमारी?

3 फुट के अब्दू हर किसी के लिए इंस्पिरेशन हैं. अब्दू की हाईट और ग्रोथ रिकेट्स नाम की बीमारी की वजह से रुकी. सही समय पर अब्दू को इलाज नहीं मिल पाया. उनके घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी. यही कारण है इलाज नहीं मिला तो अब्दू की ग्रोथ रुक गई. पर कहते हैं ना अपनी कमजोरी को जो ताकत बनाकर जिए वही असली हीरो होता है. ठीक अब्दू ने भी ऐसा ही किया और आज देखिए वे ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. रोजाना फैंस का प्यार कमा रहे हैं.

बिग बॉस सीजन 16 में अब्दू ही हैं जो लड़ाई झगड़ों के बीच पॉजिटिविटी लेकर आते हैं. बिग बॉस में बोरिंग कंटेस्टेंट्स के बीच अब्दू इकलौते हैं, जो लोगों को हंसाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement