पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, मिजोरम का दौरा करने पहुंचा निर्वाचन आयोग

पांत राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब मिजोरम के दौरे पर निर्वाचन आयोग पहुंचा है. छत्तीसगढ़ के बाद अब मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए इलेक्शन कमीशन तीन दिनों के राज्य का दौरा करेगा.

Advertisement
चुनाव आयोग (फाइल फोटो) चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पांच राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन्हीं चुनावों के मद्देनजर अब मिजोरम के दौरे पर निर्वाचन आयोग पहुंचा है. छत्तीसगढ़ के बाद अब मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए इलेक्शन कमीशन तीन दिनों के दौरे पर मिजोरम पहुंचा है.

इसके बाद चुनाव आयोग सितंबर के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जाएगा. सितंबर के आखिरी हफ्ते के बाद कभी भी आयोग इन राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है.

Advertisement

अक्टूबर में हो सकता है चुनावी तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के मध्य तक चुनावी कार्यक्रम घोषित किए जाने के आसार ज्यादा बन रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में छह जनवरी और छत्तीसगढ़ में तीन जनवरी तक विधानसभा का कार्यकाल है. तो वहीं तेलंगाना में 16 जनवरी, राजस्थान में 14 जनवरी और मिजोरम में 17 दिसंबर तक विधानसभा का गठन हो जाना है.

पिछले चुनावों में क्या रहा था शेड्यूल

इन राज्यों में मौजूदा विधानसभा के चुनाव के लिए आयोग ने पिछली बार 6 अक्टूबर 2018 को घोषणा की थी. आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करवाया था. पहले चरण में  12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 क्षेत्रों में वोट डाले गए थे. तो वहीं मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही मतदान करवाया गया था. 

Advertisement

11 दिसंबर 2018 को आए थे नतीजे

बताते चलें कि मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डलवा कर 11 दिसंबर को सभी पांचों विधानसभाओं के लिए हुए चुनावों के नतीजे भी घोषित हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement