बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने कहा कि मेरे भाई 'सांसद जी बधाई हो' कहकर मुझे गुलदस्ते देते हैं. मां ने भी मुझसे पूछा कि चुनाव लड़ रहे हो ना? इसके बाद मुझे चुनाव लड़ने का कॉन्फिडेंस आया. राजनीति में आना मेरी जिंदगी की तीसरी पारी है. मेरे मन में सिर्फ सेवा का भाव है.