बंगाल की आसनसोल सीट पर 75.37% मतदान, कई जगह हिंसक झड़प

Asansol lok sabha Seat 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आसनसोल सीट से दस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर अपने मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो पर दांव खेला है तो वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मुनमुन सेन चुनावी रण में हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट कही जाने वाली आसनसोल सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को वोट गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस निर्वाचन क्षेत्र में 75.37 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि पूरे प्रदेश का औसत 81.58 फीसदी है. इससे पहले शाम 5 बजे तक इस सीट पर 73.64 प्रतिशत मतदान हुआ. पूरे पश्चिम बंगाल में 76.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आसनसोल सीट से दस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर अपने मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो पर दांव खेला है. सोमवार को मतदान के दौरान इस क्षेत्र में कहीं कहीं से हिंसा की खबरें आईं. कुछ लोगों ने बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला कर दिया.

Advertisement

अपडेट्स...

-आसनसोल संसदीय क्षेत्र में दिन के 11 बजे तक लगभग 34 फीसदी मतदान हुआ. पूरे बंगाल में 11 बजे तक 35.10 प्रतिशत वोटिंग की खबर है.

-दिन बीतने के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र में बंपर वोटिंग की खबर है. 1 बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 52 प्रतिशत है.

-आसनसोल संसदीय क्षेत्र में शाम 3 बजे तक 62.5 फीसदी मतदान हुआ जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 66.29 प्रतिशत रहा.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मुनमुन सेन चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने गौरंगा चटर्जी  को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने बिस्वरूप मंडल, शिवसेना ने अभिषेक कुमार सिंह और बहुजन मुक्ति मोर्चा ने जहीर आलम को चुनावी रण में उतारा है. इनके अवाला दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

आसनसोल लोकसभा सीट पर दो फिल्मी हस्तियों के बीच मुकाबला है. बीजेपी की तरफ से बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं तो वहीं टीएमसी  की ओर से मुनमुन सेन चुनाव लड़ रही हैं. बता दें कि मुनमुन सेन प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जो मौजूदा वक़्त में बांकुरा से सांसद हैं. आसनसोल  के मतदान केंद्र 199 पर टीएमसी और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की खबर है.

आसनसोल के अलग अलग मतदान केंद्रों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं.

2014 का चुनावी समीकरण

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के डोला सेन को हराया था. बाबुल सुप्रियो को 4,19,983 वोट मिले थे जबकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डोला सेन को 3,49,503 वोट मिले थे. आसनसोल सीट पर 2014  के चुनाव में यहां 77.76 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें बीजेपी को 36.76 फीसदी, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 30.59 फीसदी, सीपीएम को 22.39 फीसदी और कांग्रेस को मात्र 4.25 फीसदी वोट मिले थे.

वहीं राज्य की बात करें तो 2014 के चुनाव में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 34 सीटों पर जीतने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस को 4, सीपीएम और बीजेपी को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. 2014 के चुनाव में पश्चिम बंगाल में दो सीट हासिल करने वाली बीजेपी राज्य में अपना जनाधार और सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस बीजेपी को उसकी दो सीटों से भी बेदखल करने की कोशिश में जुटी है.

Advertisement

2019 के चुनाव में बीजेपी और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. बीजेपी कार्यकर्ता बाबुल सुप्रियो पर एक बार फिर दांव खेलकर जोश में है, उनकी पूरे देश में पहचान है और केंद्र सरकार में वह मंत्री भी हैं.

आसनसोल संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें हैं.

पंदाबेश्वर, रानीगंज, जमुरिया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी और बाराबनी शामिल हैं. इनमें 5 पर तृणमूल और 2 पर सीपीएम के विधायक हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement