बालुरघाट लोकसभा चुनाव 2019: 83.25% वोटिंग दर्ज, पिछले चुनाव के मुकाबले ग‍िरे आंकड़े

2014 में यहां से टीएमसी प्रत्याशी अर्पिता घोष ने जीत हासिल की थी. टीएमसी ने इस बार भी अर्पिता घोष को ही टिकट दिया है. इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस भी मुकाबले में है. बीजेपी की ओर से सुकान्त मजूमदार कैंडिडेट हैं. वहीं कांग्रेस ने अब्दुस सादिक सरकार को टिकट दिया है. सीपीआई (एमएल) की ओर से मानस चक्रबर्ती मैदान में हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो-IANS) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत पश्चिम बंगाल की कुल 21 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों में पर 23 अप्रैल को वोट डाले गए. इन 5 संसदीय सीटों पर औसत मतदान 81.66 % दर्ज किया गया. इस चरण में शामिल प्रदेश की बालुरघाट सीट पर 83.25% वोटिंग दर्ज की गई. मतदान के लिए यहां प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे. यहां पोलिंग सेंटर पर मतदाताओं की अच्छी खासी कतार देखी गई. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां बंपर वोटिंग हुई थी और 83.87 फीसदी मतदाताओं ने अपना वोट डाला था.

Advertisement

इस सीट से इस बार यहां निर्दलीय समेत 13 कैंडिडेट मैदान में है. 2014 में यहां से टीएमसी प्रत्याशी अर्पिता घोष ने जीत हासिल की थी. टीएमसी ने इस बार भी अर्पिता घोष को ही टिकट दिया है. इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस भी मुकाबले में है. बीजेपी की ओर से सुकान्त मजूमदार कैंडिडेट हैं. वहीं कांग्रेस ने अब्दुस सादिक सरकार को टिकट दिया है. सीपीआई (एमएल) की ओर से मानस चक्रबर्ती मैदान में हैं.इस सीट पर शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी,  सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंडिडेट भी चुनाव लड़ रहे हैं.

बालुरघाट लोकसभा सीटः लंबे समय तक एक पार्टी पर भरोसे का रहा है पैटर्न

दक्षिणी और उत्तर दिनाजपुर जिलों में आने वाली बालुरघाट लोकसभा सीट पर 1952 से लेकर 1977 तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. 1977 के बाद यह सीट वाम खेमे में चली गई और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी का 2009 के आम चुनावों तक इस पर दबदबा रहा. हालांकि 2014 में इस सीट की तस्वीर बदली और तृणमूल कांग्रेस इस सीट से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट लोकसभा सीट पर TMC-BJP में टक्कर

2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित की है उनमें ज्यादातर उत्तरी बंगाल, दक्षिण बंगाल और जंगलमहल के जनजातीय वर्चस्व वाले जिले की हैं. बीजेपी मुख्य रूप से बालुरघाट, कूच बिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, मालदा, पुरुलिया, झारग्राम, मेदिनीपुर, कृष्णानगर, हावड़ा सीट पर फोकस कर रही है. इस लिहाज से देखा जाए तो बालुरघाट सीट पर सबकी नजर है.

2014 के जनादेश का संदेश

पिछले चुनाव में बालुरघाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं. 2014 के चुनावों में अर्पिता घोष को 4,09,641 यानी 38.5 फीसदी मत मिले थे जबकि रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार 3,02,677 यानी 28.47 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी के उम्मीदवार बिश्वप्रिया राय चौधरी को 2,23,014 मत मिले थे जो कुल वोटिंग का 20.98 फीसदी है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement