MOTN: ज्यादातर लोगों की चाहत-राहुल गांधी करें मोदी विरोधी महागठबंधन का नेतृत्व

India Today Karvy Insights Mood of the Nation Survey लोकसभा चुनावों में देश की जनता का मिजाज जानने के लिए आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक मोदी विरोधी महागठबंधन का नेतृत्व करने के मामले में राहुल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

Advertisement
राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है (फोटो: रायटर्स) राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है (फोटो: रायटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

लोकसभा चुनावों में देश की जनता का मिजाज जानने के लिए आजतक और कार्वी इनसाइट्स ने सर्वे किया है. इस सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों का कहना है कि एनडीए के खि‍लाफ अगर कांग्रेस के साथ कोई महागठबंधन बनता है तो उसका नेतृत्व राहुल गांधी को करना चाहिए. सर्वे में शामिल 41 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी मोदी विरोधी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छे नेता साबित हो सकते हैं. इस सर्वे के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा.

Advertisement

बीजेपी से निपटने वाले कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व के मामले में राहुल गांधी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. जनवरी 2019 में किए गए नवीनतम सर्वे मेें 41 फीसदी लोग यह मानते हैं कि राहुल गांधी इस गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए बेस्ट नेता हैं, जबकि अगस्त 2018 में सिर्फ 38 फीसदी लोग ऐसा मानते थे. जनवरी 2018 में 23 फीसदी और अगस्त 2017 में सिर्फ 13 फीसदी लोग यह मानते थे कि राहुल गांधी इस गठबंधन का नेतृत्व कर सकते हैं.

क्या उत्तर, क्या दक्ष‍िण, राहुल गांधी की लोकप्रियता देश के हर हिस्से में है. हालांकि सबसे ज्यादा लोकप्रियता दक्ष‍िण भारत में है, जहां 57 फीसदी लोग उन्हें नेता के रूप में देखना चाहते हैं.

ममता-माया भी काफी पीछे

राहुल के मुकाबले दूसरे नेता काफी पीछे हैं. ममता बनर्जी को जनवरी 2019 में महज 11 फीसदी, अगस्त 2018 में 14 फीसदी, जनवरी 2018 में 10 फीसदी और अगस्त 2014 में 7 फीसदी लोग ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए बेस्ट नेता मानते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement