Loksabha Election- बनगांव लोकसभा सीट पर बंपर वोटिंग, 82.59 फीसदी हुआ मतदान

बनगांव संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक बनगांव में 82.59 फीसदी मतदान हुआ, वहीं पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर 79.07 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

पश्चिम बंगाल की बनगांव संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक बनगांव में 82.59 फीसदी मतदान हुआ, वहीं पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर 79.07 फीसदी वोटिंग हुई.

बनगांव लोकसभा सीट पर इस बार कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) से अलकेश दास,  तृणमूल कांग्रेस से ममता ठाकुर, बीजेपी से शांतनु ठाकुर, कांग्रेस से सौरव प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से चंदन मलिक, पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक सोशलिज्म से समरेश बिस्वास, बहुजन मुक्ति पार्टी से सुब्रत बिस्वास और सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से स्वपन मंडल चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
सीट का इतिहास

यह संसदीय सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले यह हिस्सा बारासात संसदीय क्षेत्र के तहत आता था. तब से लेकर अब तक इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कब्जा बना हुआ है. बनगांव उत्तर 24 परगना जिले का एक कस्बा है. इस संसदीय क्षेत्र का कुछ हिस्सा नादिया जिले में भी आता है.

2014 के लोकसभा चुनाव में चुने गए सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर के निधन के बाद 2015 में इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें तृणमूल कांग्रेस की ही उम्मीदवार ममता ठाकुर जीतने में कामयाब रहीं. 2015 के उपचुनाव में ममता ठाकुर ने 5,39,999 वोट हासिल करके जीत दर्ज की. दूसरे पायदान पर माकपा के देबेश दास रहे, उन्हें 3,28,214 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बीजेपी के सुब्रत ठाकुर रहे, जिन्हें 3,14,214 वोट मिले.

Advertisement

अभी तक यहां तीन ही लोकसभा चुनाव हुए हैं. इन चुनाव परिणामों को देखते हुए इस संसदीय क्षेत्र को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ कहा जा सकता है. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें कल्याणी, हरिनघाटा, बाग्दा, बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, गैघाट और स्वरूपनगर शामिल हैं. ये सभी विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं. बनगांव लोकसभा सीट के पहले सांसद तृणमूल कांग्रेस के गोविंद चंद्र नास्कर बने थे.

बनगांव लोकसभा सीट पर एक उप-चुनाव सहित अब तक तीन लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और तीनों बार तृणमूल बाजी मारने में कामयाब रही है. 2009 के चुनावों में टीएमसी के गोविंद चंद्र नास्कर 546,596 यानी 50.69 मतों के साथ जीते थे जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी असीम बाला दूसरे स्थान पर रहे थे. असीम बाला को 453,770 यानी 42.08 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपदा 3.95 फीसदी यानी 42,610 वोट पाने में कामयाब रहे थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement