Begusarai: कन्हैया कुमार बोले- ज्यादा देशद्रोही, देशद्रोही कहोगे तो....

कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव अहम है और बदलाव के लिए है. चुनाव में आप ऐसे लोगों को चुनें जो बाद में नहीं बदले

Advertisement
बेगूसराय में कन्हैया ने किया चुनाव अभियान का आगाज बेगूसराय में कन्हैया ने किया चुनाव अभियान का आगाज

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • बेगूसराय में किया चुनाव अभियान का आगाज
  • लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगा
  • पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को सुनने उमड़े लोग

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज हो चुका है. उधर, सीपीआई नेता और पूर्व जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी बेगूसराय में चुनावी सभा कर चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है.

बेगूसराय जिले में महागठबंधन के तहत सीपीआई उम्मीदवार बखरी विधानसभा से सूर्यकांत पासवान और तेघड़ा विधानसभा से राम रतन सिंह ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर दोनों जगह जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने समारोह में हिस्सा लिया और लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगा.

Advertisement

ऐसे लोगों को चुनें जो बाद में न बदलें
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव अहम है और बदलाव के लिए है. चुनाव में आप ऐसे लोगों को चुनें जो बाद में नहीं बदले. क्योंकि देखा जा रहा है कि चुनाव के बाद हर दल अपने-अपने विधायक को लेकर रिजॉर्ट-रिजॉर्ट खेलते रहते हैं. पहले लोग कहते थे कि ईवीएम हैक होता है, लेकिन अब तो यहां बीजेपी सीएम को ही हैक कर रहे हैं. 2015 में लोगों ने जेडीयू और आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन में वोट दिया था. लेकिन कुछ महीने के बाद ही सीएम हैक हो गए और बीजेपी से गठबंधन कर लिया. इसलिए शिक्षा रोजगार और किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर इस बार वोट दें.

बीजेपी पर बोला हमला
कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए चुटकी भी ली और कहा कि सिंधिया कांग्रेस में थे तब तक खराब हैं लेकिन जैसे ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली वे गंगा से शुद्ध हो गए. हमने भी एक बार कहा है कि ज्यादा देशद्रोही देशद्रोही कहोगे तो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे तो हम भी शरीफ हो जाएंगे. कन्हैया कुमार ने एनडीए पर ही हमला बोलते हुए कहा कि एक बीजेपी जेडीयू का गठबंधन बाहर से दिखाई देता है. जबकि बीजेपी का एक अंदर खाने एलजेपी से गठबंधन है इन सब से भी सभी मतदाताओं को बचना है.

Advertisement

सीपीआई के दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन
बखरी विधानसभा से सीपीआई उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान और तेघड़ा के सीपीआई उम्मीदवार राम रतन सिंह ने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज खोलेंगे. इसके साथ ही शिक्षा, रोजगार और किसानों की समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में जाएंगे क्योंकि बिहार सरकार से लोग उब चुके हैं और इस बार परिवर्तन निश्चित है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement