बिहार के नालंदा में होना था पिछड़ा सम्मेलन, आयोजन के लिए कांग्रेस को नहीं मिला हॉल, राहुल गांधी का दौरा टला

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 27 मई को बिहार दौरे पर आने का कार्यक्रम था. राहुल गांधी को कांग्रेस की ओर से आयोजित पिछड़ा सम्मेलन में शिरकत करना था. यह दौरा अब टल गया है.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बिहार दौरा टल गया है. राहुल गांधी 27 मई को चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर आने वाले थे, जहां उन्हें नालंदा में पिछड़ा अति पिछड़ा सम्मेलन में भाग लेना था. कांग्रेस के इस कार्यक्रम के लिए पार्टी कार्यक्रम स्थल का इंतजाम नहीं कर पाई. तय तारीख करीब आ गई, महज चार दिन बाकी हैं और कार्यक्रम के लिए जगह का इंतजाम नहीं हो पाया तब थक-हारकर बिहार कांग्रेस को पिछड़ा सम्मेलन का प्लान फिलहाल स्थगित करना पड़ा.

Advertisement

कार्यक्रम स्थगित होने के बाद राहुल गांधी का दौरा भी अब टल गया है. जानकारी के मुताबिक बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ा अति पिछड़ा सम्मेलन कराने की योजना बनाई थी. इस सम्मेलन के लिए 27 मई की तारीख भी तय कर दी गई थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम भी तय हो गया और आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का चयन भी कर लिया गया. बात आयोजन स्थल की आई तो पार्टी नेताओं ने संभवित स्थलों की लिस्ट तैयार कर संपर्क करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का बैक टू बैक बिहार दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर आखिर क्या है कांग्रेस का प्लान?

कांग्रेस ने नालंदा जिले के राजगीर में एक हॉल फिक्स कर तैयारियां तेज भी कर दीं, लेकिन ऐन मौके पर यह खबर आ गई कि वह हॉल उस दिन उपलब्ध नहीं है. कांग्रेस ने इसके बाद दूसरी जगह खोजने का काम शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. अंत में पार्टी को आयोजन स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा. बिहार कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि आयोजन फिलहाल टाल दिया गया है. इसे लेकर नई तारीख का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो अब राहुल गांधी जून के पहले हफ्ते में बिहार दौरे पर आ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये: कांग्रेस

गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले पांच महीनों में ही चार दफे बिहार का दौरा कर चुके हैं. राहुल गांधी अभी 15 मई को ही बिहार दौरे पर आए थे. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपने इस दौरे के दौरान दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल पहुंचकर दलित छात्रों के साथ संवाद किया था. वह दरभंगा के बाद पटना भी पहुंचे थे और फुले फिल्म देखी थी.

(शुभम निराला के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement