बिहार चुनाव: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

बिहार में दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर, 2025 को होगी. इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी.

Advertisement
इससे पहले, पार्टी ने पहले चरण की 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे (File Photo- PTI) इससे पहले, पार्टी ने पहले चरण की 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे (File Photo- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:56 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में 48 नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले, पार्टी ने पहले चरण की 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे, जिससे अब तक कुल 59 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Advertisement

दरअसल, बिहार में दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर, 2025 को होगी. इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी. उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र 20 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं.

पहले चरण की वोटिंग में शामिल 18 जिले पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगुसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा हैं. इन जिलों की कुल 121 सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे.

यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement