UPPSC RO-ARO Paper Leak: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आरओ-एआरओ की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने दावा किया कि परीक्षा होने से पहले ही पेपर लीक हो गया है. अब पेपर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों ने पेपर का स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पेपर होने से पहले टूट चुकी थी सील
इस भर्ती परीक्षा में 10,69, 725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. यह परीक्षा राज्य के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. इस दौरान गाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था. अभ्यर्थियों ने सुबह वाली पाली में एग्जाम से पहले पेपर की सील टूटे होने का आरोप लगाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
वीडियो में छात्रों का दावा है कि सारा पेपर पहले से खुला हुआ था और प्रबंधन का कहना है कि उनसे गलती हो गई है, सपा अध्यक्ष ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया. यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है.
लोकसभा में पेपर लीक को लेकर पास हो चुका है विधेयक
बता दें कि 5 फरवरी को प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए लोक परीक्षा विधेयक, 2024 संसद में पास हो गया. इसके मुताबिक परीक्षा में अनियमितता और गड़बड़ी पर अधिकतम 1 से 10 साल तक की जेल और 3 से 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान हो सकता है.
aajtak.in