Agniveer Recruitment: 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए भारतीय नौसेना में बंपर भर्ती, 40 हजार तक सैलरी, फ्री लाइफ इंश्योरेंस, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय नौसेना में अग्निवीरों (SSR और MR) की भर्ती के लिए आवेदन जारी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून है. इस भर्ती के बारे में डिटेल जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें.

Advertisement
Indian Navy Recruitment 2024 Indian Navy Recruitment 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

Indian Navy Agniveer Recruitment: भारतीय नौसेना में अग्निवीर बनने की इच्‍छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी ने अग्निवीरों के लिए भर्तियां निकाली हैं. एमआर और वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (SSR) भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आइए इस वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Advertisement

अगर आप इस भर्ती अभियान का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो अभी आवेदन कर दें क्योंकि आखिरी तारीख 4 जून रखी गई है. अगर आपने मैथ्स और फिजिक्स विषय से 12वीं की हुई है, जिसमें आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हैं या 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास की हुई है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए फीस के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 18% जीएसटी देना होगा.

शैक्षिक योग्यता (SSR and MR recruitment)

इसके अलावा इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हुआ हो.

50 प्रतिशत अंकों की मार्कशीट के साथ कंप्यूटर विज्ञान (इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) का कोर्स.

इसके अलावा अगर मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्य विषय में 2 साल का वोकेशनल कोर्स किया है, जिसके कैंडिडेट के 50 प्रतिशत मार्क्स हों.

Advertisement

आयु सीमा

1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तारीखों को मिलाकर) के बीच पैदा हुआ हो. याद रखें पुरुष और महिला, दोनों कैंडिडेट अविवाहित नहीं होने चाहिए. वहीं, 4 साल की इस नौकरी में कोई भी कैंडिडेट शादी नहीं कर सकता है.

सैलरी और छुट्टियां

अग्निवीर को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, इसके अलावा मेडिकल लीव भी ली जा सकती है. हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. ड्रेस और ट्रैवलिंग का खर्चा अलग से दिया जाएगा. हर साल अग्निवीर का इंक्रीमेंट भी हो सकता है. नौकरी के दौरान कैंडिडेट का लाइफ इंश्योरेंस भी भारतीय नौसेना करवाएगी, जिसके लिए अग्निवीर को एक भी रुपये नहीं देने होंगे.

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित एग्जाम
  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी वहीं, महिलाओं को समय में छूट दी गई है. महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर कवर करने होंगे. निर्धारित समय में पुरुषों को 20 और महिलाओं को 15 उठ्ठक बैठक करने होंगे. पुरुषों को 15 और महिलाओं को 10 पुश अप्स करने होंगे. 6 मिनट 30 सेकेंड में पुरुषों को 15 सिट अप्स और महिलाओं को 10 सिट अप्स करने होंगे.

आवेदन करने का तरीका

Advertisement
  • ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके फीस का भुगतान करें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.

10वीं पास भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

12वीं पास भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement