महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी...लेकिन, नहीं चेक कर सकते स्कोर कार्ड, जानें क्यों?

Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. लेकिन, रिजल्ट जारी होने के बाद भी स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट चेक नहीं कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कारण.

Advertisement
Maharashtra HSC Result 2025 Maharashtra HSC Result 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. लेकिन, रिजल्ट जारी होने के बाद भी स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट चेक नहीं कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कारण. आपको बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड HSC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन, रिजल्ट चेक करने का लिंक 1 बजे एक्टिव किया जाएगा. बोर्ड अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद AAJTAK.IN पर डायरेक्ट जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लिंक एक्टिव होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

यहां जारी होगा रिजल्ट
एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  इसके अलावा आप AAJTAK.IN पर डायरेक्ट जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं SSC परिणाम 15 मई, 2025 तक आने की उम्मीद है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर प्रकाशित किए जाएंगे. छात्रों को mahresult.nic.in पर परिणाम पोर्टल में संबंधित क्षेत्रों में अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. पिछले साल एसएससी बोर्ड रिजल्ट 27 मई 2024 को जारी किया गया था.

इस लिंक से चेक करें रिजल्ट
hscresult.mahahsscboard.in
mahresult.nic.in

1 बजे जारी होगा लिंक एक्टिव
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 5 मई, 2025 को दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे, जबकि महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड के परिणाम 15 मई, 2025 तक जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Advertisement

यहां चेक करें रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स

  • महाराष्ट्र बोर्ड के आधिकारिक परिणाम पोर्टल hscresult.mahahsscboard.in पर जाएं
  • SSC/ HSC परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • महाराष्ट्र 10वीं/12वीं रोल नंबर और मां के पहले नाम का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम 2025 आपको दिख जाएगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड कर आप प्रिंट कर लें.
  • मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

अगर महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट परिणाम घोषित होने के समय न खुले, तो भी आप अपने मोबाइल फोन पर SMS से एचएससी रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. इसके लिए न तो स्मार्टफोन की जरूरत है, न इंटरनेट की. 

मोबाइल के मैसेज बॉक्स में राइट मैसेज में जाएं.
टाइप करें- MAHHSCSeat Number
उदाहरण के लिए- मान लीजिए आपका सीट नंबर 098765 है, तो मैसेज ऐसे लिखें- MAHHSC098657
इसे 57766 पर भेज दें। वापस उसी फोन पर एक एसएमएस रिसीव होगा जिसमें आपके रिजल्ट की जानकारी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement