कोरोना गाइडलाइंस के साथ कल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, इस राज्‍य में पूरी हुई तैयारियां

Board Exam 2021: सरकार ने लोगों के विरोध के बावजूद परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. अभिभावकों का कहना था कि वे कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों की जान जोखिम में नहीं डालना चाहते.

Advertisement
Board Exam 2021: Board Exam 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • परीक्षाएं 19 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएंगी
  • छात्रों को एग्‍जाम देने के लिए मुफ्त बस यात्रा मिलेगी

Board Exam 2021: कर्नाटक सरकार 19 और 22 जुलाई को कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयार है. पहले दिन यानी सोमवार 19 जुलाई को मुख्य विषयों की परीक्षा होगी जिसमें विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान शामिल होंगे. वहीं 22 जुलाई को लैंग्‍वेज पेपर्स की परीक्षा होगी. SSLC परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी, जिसमें मल्टिपल च्‍वाइस सवाल पूछे जाएंगे.

Advertisement

सरकार ने लोगों के विरोध के बावजूद परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. अभिभावकों का कहना था कि वे कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों की जान जोखिम में नहीं डालना चाहते. अधिकांश अन्य राज्यों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. कर्नाटक सरकार ने यह कहते हुए परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया छात्रों के आगे के भविष्‍य के लिए परीक्षाएं महत्‍वपूर्ण हैं.

महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सरकार ने बच्चों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन की भी व्यवस्था की है. कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, "परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने एक सर्कुलर जारी कर बच्चों को उनके प्रवेश पत्र दिखाकर बसों में मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी है. यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी बच्चे की वाहन के अभाव में परीक्षा में न छूटे."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement