मेडिकल कॉलेज में भी यूनिफॉर्म पर विवाद, छात्राओं ने की OT में फुल स्‍लीव्‍स और हुड पहनने की मांग

मेडिकल कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं के अनुसार, उन्हें अपनी धार्मिक आस्था के तहत हर समय अपना सिर ढकना पड़ता है. मगर ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनना संभव नहीं है. ऐसे में उन्‍हें वैकल्पिक उपाय दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Representational Image Representational Image

शिबिमोल

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की 7 छात्राओं ने धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए प्रिंसिपल से ऑपरेशन थिएटर के अंदर लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की अनुमति मांगी है. प्रिंसिपल ने कहा कि वह इस पर चर्चा के लिए सर्जन और इन्‍फेक्‍शन कंट्रोल टीम की बैठक बुलाएंगे. इस टीम को यह तय करना होगा कि ऐसा संभव है या नहीं.

Advertisement

मेडिकल कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं के अनुसार, उन्हें अपनी धार्मिक आस्था के तहत हर समय अपना सिर ढकना पड़ता है. मगर ऑपरेशन थिएटर के अंदर हिजाब पहनना संभव नहीं है. ऐसे में उन्‍हें वैकल्पिक उपाय दिया जाना चाहिए. छात्राओं का कहना है कि उन्‍हें फुल स्‍लीव्‍स के स्‍क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की अनुमति दी जाए.

कॉलेज प्रिंसिपल को 26 जून को इस संबंध में अनुरोध प्राप्त हुआ. उन्‍होंने कहा, हमने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया है कि यह काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर बार जब वे OT में प्रवेश करते हैं तो उन्हें कोहनी तक अपने हाथों को धोकर स्‍टरलाइज़ करना होता है, इसके बाद ही वे सर्जिकल गाउन पहनती हैं. ऐसे में लंबी आस्तीन की स्‍क्रब पहनने में दिक्कत हो सकती है. 

स्‍टूडेंट के रूप में अभी वह केवल ऑर्ब्‍जवर हैं, मगर ओटी में ड्यूटी करने पर उन्‍हें परेशानी हो सकती है. हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि वह छात्राओं की इस मांग पर गौर करने के लिए सर्जन और इन्‍फेक्‍शन कंट्रोल टीम की एक बैठक बुलाएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement