UPSC NDA & NA Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए और एनए II परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने क्वालीफाई किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह संख्या देशभर के किसी भी स्कूल से सबसे ज्यादा है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शहीद भगत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा पास की है, जो देश भर के किसी भी स्कूल से सबसे अधिक संख्या में से एक है."
उन्होंने आगे कहा कि सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल ने "उत्कृष्ट परिणाम" दिखाए हैं और भविष्य में भी दिल्ली से अधिक छात्र एनडीए परीक्षा पास करेंगे. केवल एक वर्ष में दिल्ली के सशस्त्र बल प्रिपरेटरी स्कूल ने उत्कृष्ट परिणाम दिखाए हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे. दिल्ली हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार रहेगी."
यूपीएससी एनडीए और एनए II परीक्षा कुल 400 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 375 रिक्तियां और नौसेना अकादमी में 25 रिक्तियां थीं. परीक्षा 3 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UPSC NDA & NA Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UPSC NDA & NA Result link' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यूपीएससी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस पीडीएफ में Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSC NDA & NA Result 2023 Direct Link
यूपीएससी की नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी एग्जाम (UPSC NDA & NA II 2023) में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों ने 152वें पाठ्यक्रम और 114वें पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है. एसएससी इंटरव्यू की तारीख और सेंटर की जानकारी जल्द ही उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर दे दी जाएगी.
aajtak.in