देश और दुनिया को हिलाने वाली हत्‍याएं

देश के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 में उस वक्‍़त कर दी गई, जब वो एक चुनावी रैली में हिस्सा ले रहे थे. हमने इतिहास के कुछ ऐसे पन्ने खंगालने की कोशिश की, जिनमें दिग्गज नेताओं को मौत के घाट ‌उतार दिया गया.

Advertisement
POLITICIAN POLITICIAN

देश के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 में उस वक्‍़त कर दी गई, जब वो एक चुनावी रैली में हिस्सा ले रहे थे. हमने इतिहास के कुछ ऐसे पन्ने खंगालने की कोशिश की, जिनमें दिग्गज नेताओं को मौत के घाट ‌उतार दिया गया.

 

देश का सबसे युवा प्रधानमंत्री:
श्रीपुरुमबदूर में राजीव गांधी की हत्या की लिट्टे की थेनमोझी राजारत्नम उर्फ धनु ने. लिट्टे ने दावा किया कि इस हत्या से 1987 में राजीव के श्रीलंका में भातरीय शांति सेना भेजने का बदला लिया गया. धनु ने धमाका करने से पहले राजीव के पैर भी छुए थे. इस विस्फोट में 14 अन्य लोग भी मारे गए.

Advertisement

देश की आयरन लेडी:
31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या उन्हीं के दो सिख बॉडीगार्ड सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने की. ऐसा ऑपरेशन ब्लू स्‍टार का बदला लेने के लिए किया गया. जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके साथियों को स्वर्ण मंदिर से बाहर निकालने के‌ लिए सेना ने बड़ा हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए. इंदिरा की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे भड़क गए, जिनमें करीब 8000 सिख कत्ल कर दिए गए थे.

हे राम, राष्ट्रपिता की हत्या:
30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी के सीने में एक चरमपंथी हिंदू नाथूराम गोडसे ने गोली उतार दी, जो उनके मुस्लिमों की तरफ कथित झुकाव से चिढ़ा हुआ था. गांधी बिड़ला हाउस में प्रार्थना के‌ लिए जा रहे थे, जब यह घटना हुई. इस घटना के बाद मुंबई में दंगे भड़के, जिनमें ब्राह्मणों को निशाना बनाया गया, क्योंकि गोडसे ब्राह्मण था.

Advertisement

पाकिस्तान की इकलौती महिला PM:
पाकिस्तान की 11वीं प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो को 27 दिसंबर, 2007 में इस्लामी आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया. अपनी मौत से पहले बेनज़ीर ने कहा था कि परवेज़ मुशर्रफ के करीबी पूर्व आईएसआई महानिदेशक हामिद गुल, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख एजाज़ ख़ान और पंजाब के मुख्यमंत्री अरबाब परवेज़ इलाही उनकी जान के लिए ख़तरा बन सकते हैं. इससे पहले अक्टूबर 2007 में उनकी जान लेने की कोशिश की गई थी.

सबसे युवा अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या:
अमेरिका के सबसे नौजवान राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की डलास में 22 नवंबर 1963 को हत्या कर दी गई थी, जब वो अपने काफिले के सा‌थ जा रहे थे. उन्हें दो गोली मारी गईं. हत्या के आरोप में ली हार्वे ओस्वाल्ड को गिरफ्तार किया गया, जिसकी बाद में जैक रूबी ने हत्या कर दी. जेएफके की मौत से जुड़ी कई रहस्यमयी कहानियां हैं.

जब अब्राहम लिंकन पर हुआ हमला:
अमेरिका में नस्लभेद ख़त्म करने में अहम भूमिका अदा करने वाले अब्राहम लिंकन की हत्या 14 अप्रैल, 1865 को की गई थी. यह अमेरिकी सिविल वॉर खत्म होने के सिर्फ पांच दिन बाद हुई. उन्हें जॉन विल्‍क्स बू‌थ ने गोली मारी, जो एक एक्टर था.

जब मार्टिन लूथर किंग नहीं रहे:
नागरिक अधिकारों के हक़ में आवाज़ उठाने वाले अफ्रीकी-अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग की हत्या 4 अप्रैल 1968 में हुई, जब वो बालकनी में खड़े थे. उन्हें जेम्स अर्ल रे ने गोली मारी. इसके बाद अमेरिका के कई शहरों में दंगे भड़क गए थे.

Advertisement

आधुनिक पाकिस्तान के संस्‍थापक:
पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ान की हत्या 16 अक्टूबर 1951 को की गई. उन्हें साद अकबर बबराक ने दो बार गोली मारी, जब वो रावलपिंडी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

नेपाली शाही परिवार की हत्या:
ऐसा माना जाता है कि राजकुमार दीपेंद्र ने अपनी जान लेने से पहले नारायणहिति रॉयल पैलेस में शाही परिवार के 9 सदस्यों की हत्या भी की. ऐसा कहा गया कि दीपेंद्र शराब के नशे में थे और मेहमानों के साथ बदतमीज़ी कर रहे थे. पिता के डांटने पर वो पार्टी से चले गए, लेकिन बाद में बंदूक लेकर लौटे.

इनपुट: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement