RPSC School Lecturer Admit Card 2022: राजस्थान स्कूल लेक्चरर का एडमिट कार्ड जारी, देखें एग्जाम डेट

RPSC School Lecturer Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान में स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर संस्कृत शिक्षा विभाग का एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर संस्कृत परीक्षा 15 से 17 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement
RPSC School Lecturer Admit Card 2022 RPSC School Lecturer Admit Card 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

RPSC School Lecturer Admit Card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्टरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर संस्कृत परीक्षा 15 नवंबर से 17 नवंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होने वाली है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है.

Advertisement

RPSC School Lecturer Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RPSC School Lecturer Admit Card 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'Get Admit Card' लिंक पर क्लिक करें और अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

बता दें कि राजस्थान आरपीएससी भर्ती अभियान के माध्यम से स्कूल लेक्चरर पद पर लगभग 6000 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आयोग चयन के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर रहा है. वैकेंसी डिटेल्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

RPSC School Lecturer Admit Card 2022 Download Link

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement