ठाणे में कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 10 पुलिसकर्मी घायल

ईरानी बस्ती इलाके में कई पुलिस दस्तों पर हमले हो चुके हैं. ये हमले तभी किए गए जब पुलिस की टीम ने वहां से किसी अपराध में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की. SHO ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले के संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
पुलिस पर हमले की इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है (फाइल फोटो) पुलिस पर हमले की इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची मुंबई पुलिस की टीम पर दबिश के दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में मुंबई पुलिस के दस जवान घायल हो गए. यह जानकारी खुद एक पुलिस अधिकारी ने दी.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन की एक टीम एक गंभीर अपराध में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कल्याण के पास मौजूद अंबिवली की ईरानी बस्ती में पहुंची थी. 

Advertisement

जैसे ही इलाके में पुलिस की मौजूदगी की ख़बर वहां फैली, महिलाओं सहित कई स्थानीय लोगों ने मुंबई पुलिस की उस टीम पर पथराव कर दिया और अन्य वस्तुएं भी फेंकीं. इस हमले के दौरान पुलिसवालों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. 

कल्याण के खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसवाले उस वक्त हैरान रह गए, जब उन पर हमला हुआ क्योंकि वे इस इलाके से परिचित नहीं थे. एसएचओ ने बताया कि इस हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें उपचार दिया गया है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले भी ईरानी बस्ती इलाके में कई पुलिस दस्तों पर हमले हो चुके हैं. ये हमले तभी किए गए जब पुलिस की टीम ने वहां से किसी अपराध में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की. SHO ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले की छानबीन चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement