Advertisement

जुर्म

4 बीव‍ियों वाले ससुर ने बहू का क‍िया रेप, ऐसे बनाया हवस का शिकार

aajtak.in
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/5

एक बहू ने अपने ससुर पर रेप का आरोप लगाया है. बहू का कहना है क‍ि ससुर खुद 4 शाद‍ियां कर चुका है लेक‍िन फ‍िर भी उसकी हवस की भूख पूरी नहीं हुई. एक द‍िन ससुर ने बाथरूम में पीठ पर साबुन लगाने के ल‍िए बुलाया और बलात्कार कर द‍िया. बहू अब न्याय की तलाश में पुल‍िस की शरण में है. यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ज‍िले का है.

  • 2/5

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने के तहत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपने ससुर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है जबकि ससुर की खुद 4 शादियां हो चुकी हैं. पीड़िता अब एसपी के पास पहुंची है और अपने ससुर से निजात पाने की बात कह रही है.

  • 3/5

पीड़िता को उसके ससुर ने बाथरूम में पीठ पर साबुन लगाने के लिए बुलाया था. जब पीड़िता वहां पहुंची तो उसे हवस का शिकार बना ल‍िया गया.

Advertisement
  • 4/5

शोर-शराबे की आवाज सुनकर परिवार के लोग जुटे तो  बहू पर ही उल्टा आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगे. उसे एक कमरे में बंद कर द‍िया गया.

  • 5/5

कई घंटों बाद बहू ने अपने परिजनों को सूचित किया और 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया, तब जाकर उसे बंद कमरे से निकाला गया. घटना का शोर चारों तरफ न फैले, इसके ल‍िए परिवार वालों ने इस घटना को दबाने का भी प्रयास किया पर बहू ने किसी की एक न सुनी. वह पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दुष्कर्मी ससुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement