राजस्थान: घर में घुसकर महिलाओं को पटक-पटक कर पीटा, वीडियो वायरल

भरतपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें घर में घुसकर महिलाओं को पीटा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पड़ोसियों में विवाद था. जिसकी वजह से यह मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
घर में घुसकर महिलाओं को पीटा घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • घर में घुसकर महिलाओं को पीटा
  • मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
  • थाने में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया

राजस्थान के भरतपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ लोग एक घर में घुसकर महिलाओं और बुजुर्गों की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिलाओं को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा जा रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

यह मामला चिकसाना थाना इलाके में स्थित बिलौठी का नगला गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां पर गांव के दो पक्षों में काफी समय से झगड़ा चल रहा था. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि इस घटना में एक महिला को निवस्त्र कर जमकर पीटा गया. 

Advertisement

पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित सहदेव गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वो अपने काम पर चले गए थे. तभी पीछे से पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया. महिलाओं को बेहरमी से पीटा गया और उन्हें निर्वस्त्र किया. जिसमें घर की एक महिला को काफी चोट आई हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

उप जिला पुलिस अधीक्षक सतीश वर्मा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था.  जिसमें महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही थी. इसमें पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. साथ ही दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले की जांच कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement