वाराणसी में बांग्लादेशियों की तलाश में पुलिस का 'ऑपरेशन टॉर्च', पश्चिम बंगाल के निकले 27 परिवार

वाराणसी में 'संदिग्ध बांग्लादेशी परिवारों' की सूचना ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी थी. पुलिस की एक टीम ने SP नेता से जुड़े बताए जा रहे एक परिसर पर पहुंचकर वेरिफिकेशन शुरू किया. लेकिन जांच आगे बढ़ी तो एक अलग ही तस्वीर सामने आई, जिसने पूरे अभियान का रुख बदल दिया.

Advertisement
घुसपैठियों की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन तेज, ऑन-द-स्पॉट स्कैन किए गए दस्तावेज. (Photo: X/@varanasipolice) घुसपैठियों की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन तेज, ऑन-द-स्पॉट स्कैन किए गए दस्तावेज. (Photo: X/@varanasipolice)

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिगरा इलाके में सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि शहर में 30 से 35 'संदिग्ध बांग्लादेशी परिवार' रह रहा है. इस सूचना के मिलते ही पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तुरंत एक पुलिस टीम साइट पर भेजी गई. जांच टीम जैसे ही परिसर में दाखिल हुई, इलाके में तनाव का माहौल बन गया. कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए. 

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस टी. सरवन ने बताया कि पुलिस ने एक-एक परिवार को चिन्हित किया, उनके नाम, पहचान पत्र और यहां रहने का कारण पूछा. शुरुआती अंदेशा था कि यह पूरा समूह बांग्लादेशी घुसपैठियों का हो सकता है. लेकिन वेरिफिकेशन ने तस्वीर उलट दी. वेरिफिकेशन के दौरान 27 परिवार पश्चिम बंगाल के निवासी निकले. 

ये लोग कई वर्षों से इसी इलाके में रह रहे थे. उनका कोई विदेशी कनेक्शन नहीं मिला है. इसके बावजूद पुलिस ने इन्हें बैकग्राउंड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में रखा है ताकि किसी तरह की फर्जी पहचान का इस्तेमाल तो नहीं हुआ है, इसकी पुष्टि की जा सके.पुलिस को यह इनपुट मिला था कि यह परिसर समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता का है.

डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर 'ऑपरेशन टॉर्च' के तहत स्पेशल ड्राइव चलाया गया. यह सात दिन का अभियान झुग्गी-झोपड़ियों और रेहड़ी-पटरी वाले इलाकों में रहने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए चलाया जा रहा है. पुलिस का उद्देश्य अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को ट्रैक करना और कानून के मुताबिक कार्रवाई करना है.

Advertisement

पुलिस टीम ने घर-घर जाकर डॉक्यूमेंट्स, पहचान पत्र और निवास से जुड़े सबूत इकट्ठा किए. कई लोगों के दस्तावेज ऑन-द-स्पॉट स्कैन किए गए और कुछ को आगे की जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि यदि कागजात में कोई भी गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई तुरंत होगी. फिलहाल पुलिस का ऑपरेशन टॉर्च अभी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement