गुजरात के सूरत जिले में कानून व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि अपराधी दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. शहर के सरथाना पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े हथियारों से हत्या कर हत्यारे बेखौफ फरार होने में कामयाब हो गए.
हत्या की ये वारदात दूर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. सूरत शहर के सरथाना पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले तक्षशिला बिल्डिंग के पास की है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इनोवा कार में सवार 32 वर्षीय युवक सिद्धार्थ राव पर अज्ञात लोग हमला कर देते हैं. हमले के दौरान सिद्धार्थ अपना बचाव भी करता नजर आता है लेकिन उसी वक्त पीछे से एक और हमलावर आकर वार कर देता है.
पुलिस के मुताबिक जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें सिद्धार्थ राव ऑरेंज कलर की शर्ट जबकि ब्लैक कलर की शर्ट पहने हमलावरों को देखा जा सकता है. इनोवा कार में सवार सिद्धार्थ राव की हत्या किसने और क्यों की है. शुरुआती तौर पर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं थी और न ही मृतक सिद्धार्थ के बारे कुछ खास जानकारी थी.
सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है.
आणंद का रहने वाला था सिद्धार्थ
मृतक युवक की पहचान सिद्धार्थ संदीप भाई राव के रूप में हुई है और वह आणंद का रहने वाला था. इस मामले में सरथाना पुलिस थाने में आईपीसी 302, जीपीएक्ट 135 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है. जकात नाका के पास जो तक्षशिला बिल्डिंग है उसके सामने मृतक इनोवा गाड़ी लेकर आया था और उसी गाड़ी में उसे घायल किया गया होगा ये प्राथमिक पता चला है.
पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ राव पर लूट, अपहरण और फिरौती जैसे मामले आणंद में दर्ज हैं. साथ ही अहमदाबाद में भी आर्म्स एक्ट के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन वो सूरत किस काम के लिए आया था और यहां उसकी हत्या किसने की है पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
गोपी घांघर