जहरीली साजिश, लाखों की कीमत और नशे का कारोबार... तस्करों के कब्जे से ऐसे पकड़ी गई MDMA ड्रग्स

पुलिस आयुक्त के अनुसार, जब उन चारों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 6.5 लाख रुपये मूल्य की एमडीएमए ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि ये लोग नशे के सामान की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं.

Advertisement
CCB टीम ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है CCB टीम ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

कर्नाटक में केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) के अधिकारियों ने एक जहरीली साजिश का पर्दाफाश कर उसे नाकाम कर दिया. दरअसल, नौजवानों और छात्रों को नशे की अंधी दुनिया में धकलेने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके कब्जे से लाखों रुपये की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद की गई है.

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने इस बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीसीबी की टीम ने डेरालाकट्टे के करीब से चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस आयुक्त के अनुसार, जब उन चारों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 6.5 लाख रुपये मूल्य की एमडीएमए ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि ये लोग नशे के सामान की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सदस्य हैं.

आरोपियों ने पूछताछ में सीसीबी के अधिकारियों को बताया कि इस गिरोह के लोग छात्रों को ये ड्रग्स बेचने के लिए बुधवार को बेंगलुरु से मंगलुरु जा रहे थे. लेकिन इससे पहले कि ये लोग अपने मकसद में कामयाब हो पाते, सीसीबी टीम ने इन लोगों को पकड़ लिया.

पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने आगे बताया कि इस ऑपरेशन को सीसीबी की एसीपी (ACP) गीता कुलकर्णी के नेतृत्व में सीसीबी की टीम ने अंजाम दिया. जिसमें श्याम सुंदर शरणप्पा और अन्य कर्मचारी भी शामिल थे. अब पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement