बीजेपी की पूर्व विधायक कांताताई नलावड़े के बंद घर के पास मिला महिला का शव, शिनाख्त नहीं  

सतारा के वाडे गांव के पास अरफाल फाटा रोड स्थित एक बंगले के परिसर में मिट्टी के ढेर में आंशिक रूप से दबा क्षत-विक्षत शव मिला है. उसकी शिनाख्त करने में पुलिस जुटी है. लाश बीजेपी की पूर्व विधायक कांताताई नलावड़े के बंद घर के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही.

Advertisement
महिला का शव आंशिक रूप से मिट्टी में दबाया गया था. महिला का शव आंशिक रूप से मिट्टी में दबाया गया था.

aajtak.in

  • सतारा,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

बीजेपी की पूर्व विधायक कांताताई नलावड़े के बंद घर के पास एक शव मिला है. बताया जा रहा है कि शव किसी महिला का है. इलाके की सफाई के दौरान क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है. सतारा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सतारा के वाडे गांव के पास अरफाल फाटा रोड स्थित एक बंगले के परिसर में मिट्टी के ढेर में आंशिक रूप से दबा शव मिला है. इस बात की खबर फैलते ही इलाके में काफी सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

Advertisement

कई दिन पुरानी है लाश 

बीजेपी की पूर्व विधायक कांताताई नलावड़े के बंद बंगले के पीछे लाश होने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. लाश कई दिन पुरानी होने की वजह से बहुत खराब हालत में थी. उससे काफी बदबू भी आ रही थी. 

बताया जा रहा है कि सफाई का काम करने के दौरान लाश दिखी. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि, इस बीच यह खबर इलाके में फैल गई और कई लोग वहां पहुंच गए. लोगों को घटनास्थल से हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. 

शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस 

फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि शव किसका है. महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. 

Advertisement

(इनपुट- इम्तियाज मुजावर) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement