आंध्र: जानिए Covid-19 की 'Magic Medicine' देने वाले शख्स का घर लोगों ने क्यों घेर लिया?

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना की जादुई दवा देकर चर्चा में आए आनंदय्या के घर के बाहर हजारों की भीड़ जुट गई है. भीड़ आनंदय्या के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बाद में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

Advertisement
मैजिक दवा देने वाले के घर के बाहर हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई. मैजिक दवा देने वाले के घर के बाहर हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • जादुई दवा देकर चर्चा में आए थे आनंदय्या
  • ओमिक्रॉन बढ़ने के बाद फिर चर्चा में आए
  • ग्रामीणों ने आनंदय्या के घर का घिराव किया

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. नया ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) तेजी से फैलता जा रहा है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 780 के ऊपर पहुंच गई है. इस बीच आंध्र के नेल्लोर जिले में कोरोना की 'मैजिक' दवा देने वाले शख्स को लोगों ने घेर लिया है. शख्स के घर के आसपास काफी भीड़ जुट गई है और ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसे दखेलने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, आंध्र के नेल्लोर जिले के कृष्णपट्टनम के रहने वाले आनंदय्या (Anandayya) ने पिछले साल कोरोना की जादुई दवा लाने का दावा किया था. कोरोना की चमत्कारी दवा के लिए आनंदय्या देशभर में चर्चा में आ गए थे. उन्होंने स्थानीय विधायक जी गोवर्धन रेड्डी की मदद से इस दवा को ग्रामीणों में बांटा था. 

आनंदय्या की इस दवा के चर्चे इतने हो गए थे कि राज्य सरकार ने इस आयुर्वेदिक दवा की एफिकेसी पता करने के लिए आईसीएमआर के पास भेजने का फैसला लिया था. उस समय उनके घर के बाहर इस दवा को खरीदने के लिए हजारों की भीड़ जुट गई थी. 

ये भी पढ़ें-- Explainer: Omicron के कहर के बीच आई फाइजर की दवा Paxlovid, कोरोना से मौत का खतरा करेगी कम

अब जब देश में फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो फिर से आनंदय्या के घर के बाहर भीड़ जुट गई है. हालांकि, इस बार भीड़ विरोध करने के लिए जुटी है. हालांकि, इस वजह भी थोड़ी अलग है.

Advertisement

दरअसल, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आनंदय्या की दवा फिर चर्चे में आ गई है. उसे लेने के लिए आंध्र समेत देश के कई हिस्सों से लोग उस दवा को लेने आ रहे हैं. ग्रामीण इसी चीज का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी लोग उनके गांव में आ रहे हैं, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा है. 

इसी कारण ग्रामीणों ने आनंदय्या के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालात ये हो गए कि पुलिस बुलानी पड़ गई. पुलिस के आने के बाद स्थिति थोड़ी काबू में आई, हालांकि तनाव अब भी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement