मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, अब तक 27 पॉजिटिव मरीज

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत का मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को इंदौर के सीएचएल हॉस्पिटल से एमवाय हॉस्पिटल लाया गया था.

Advertisement
कोरोना के कारण बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा (फोटो-पीटीआई) कोरोना के कारण बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा (फोटो-पीटीआई)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

  • इंदौर में कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत
  • इंदौर में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देश का लगभग हर राज्य कोरोना वायरस की चपेट में है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के कारण एक और मौत हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत का मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को इंदौर के सीएचएल हॉस्पिटल से एमवाय हॉस्पिटल लाया गया था. जहां मरीज की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. वहीं इंदौर में अब तक कोरोना वायरस के 27 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 47 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण मौत भी चुकी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

Advertisement

यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

बता दें कि कोरोना वायरस पूरे भारत में अपने पैर पसार रहा है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 1200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस भारत में 30 मार्च की शाम 6 बजे तक 35 लोगों की जान भी ले चुका है. हर रोज देश में कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना संकट को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन भी लागू किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement