दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, 51 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,35,529 हो गई है. वहीं अब तक 14,09,910 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. सिर्फ पिछले 24 घंटे में 80 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना की वजह से अब तक कुल 25,027 मरीजों की जान जा चुकी है.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले (सांकेतिक फोटो) दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले (सांकेतिक फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51 नए मामले
  • दिल्ली में कोरोना से कोई नई मौत नहीं

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली (delhi corona cases) से राहत की खबर आई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 की वजह से एक भी जान नहीं गई है. दो मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना वायरस की वजह से किसी शख्स की जान नहीं गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस भी 600 से कम हुए हैं. फिलहाल एक्टिव मामले 592 हैं. इस साल में यह सबसे कम एक्टिव केस हैं. वहीं रिकवरी रेट 98.21%, एक्टिव मरीज़ 0.04%, डेथ रेट 1.74% और पॉजिटिविटी रेट 0.07% है. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आने के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,35,529 हो गई है. वहीं अब तक 14,09,910 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. सिर्फ पिछले 24 घंटे में 80 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना की वजह से अब तक कुल 25,027 मरीजों की जान जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटों में 71,546 सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ ही अब तक 2,27,96,703 सैंपल्स की जांच की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 नये मामले आए और चार लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी.

वहीं, शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के 66 नये मामले आए, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत रही. गुरुवार को शहर में 72 नये मामले आए, एक व्यक्ति की संक्रमण की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही. 

Advertisement

और पढ़ें- मथुराः कोरोना के चलते इस साल भी गोवर्धन में नहीं होगा पूर्णिमा मेला, सीमाएं भी सील

भारत में कोविड-19 के 41,157 नए मामले

भारत में 41,157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है. इसके साथ ही 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,365 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और शनिवार को 19,36,709 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी. इस महामारी के मामलों का का पता लगाने के लिए अब तक कुल 44,39,58,663 नमूनों की जांच की गयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement