Q2FY25 Results of TCS: टाटा की सबसे बड़ी कंपनी का आया रिजल्ट, एक्‍सपर्ट्स बोले- 5000 रुपये के पार जाएगा शेयर

कंपनी के रेवेन्‍यू की बात करें तो टीसीएस ने साल-दर-साल आधार पर 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 64,259 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि 2.62 प्रतिशत की क्रमिक बढ़ोतरी को बताता है.

Advertisement
TCS Results TCS Results

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी का रिजल्‍ट जारी हो चुका है. भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. टीसीएस ने 11,909 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में दर्ज 11,342 करोड़ रुपये से 5 प्रतिशत की ग्रोथ है. क्रमिक आधार पर देखें तो कंपनी ने लाभ में 1.08 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की है. 

Advertisement

वहीं कंपनी के रेवेन्‍यू की बात करें तो टीसीएस ने साल-दर-साल आधार पर 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 64,259 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि 2.62 प्रतिशत की क्रमिक बढ़ोतरी को बताता है. नेट इनकम में साल दर साल आधार पर 3.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि देश की सबसे बड़ी IT कंपनी ने ब्‍लूमबर्ग के 64,177 करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू अनुमान को पार कर लिया, लेकिन यह 12,547 करोड़ रुपये के अनुमानित नेट प्रॉफिट से कम रहा है. 

सितंबर तिमाही में बंद हुए नए डील्‍स का कुल कॉन्‍ट्रैक्‍ट वैल्‍यू (TCV) मामूली रूप से बढ़कर 8.6 अरब डॉलर हो गया, जबकि Q1 में यह 8.3 अरब डॉलर था. हालांकि, यह Q2FY24 में 11.2 अरब डॉलर से 23 प्रतिशत की साल-दर-साल गिरावट को दिखाता है. 

IT दिग्‍गज कंपनी के रिजल्‍ट से जुड़े कुछ मुख्‍य पॉइंट

Advertisement
  • ऑपरेशन मार्जिन 24.1 फीसदी है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट को दर्शाता है. 
  • आईटी कंपनी का नेट मार्जिन 18.5 फीसदी है. 
  • इस तिमाही में ऑपरेशन से नेट कैश कंपनी के पास 11,932 करोड़ रुपये रहा है, जो नेट इनकम का 100.2 फीसदी है. 
  • इस अवधि में कंपनी के पास कुल वर्कफोर्स स्‍ट्रेंथ 6,12,724 हो चुका है, जिसने दूसरी तिमाही में 5,726 नए कर्मचारियों को जोड़ा है. 
  • कंपनी के वर्कफोर्स में महिलाएं 35.5 प्रतिशत हैं. 
  • LTM IT सर्विस अट्रीशन रेट 12.3 प्रतिश है. 

डिविडेंड भी जारी करेगी कंपनी 
कंपनी ने हर शेयर पर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने रिजल्‍ड ऐलान करने के साथ ही डिविडेंड भी जारी करने की मंजूरी दे दी है. देश के सबसे बड़ी आईटी कंपनी हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया गया है, जो 18 अक्‍टूबर 2024 है. जबकि डिविडेंड का भुगतान 5 नवंबर 2024 को किया जाएगा. 

कंपनी के सीईओ ने क्‍या कहा? 
टीसीएस के CEO और MD के. कृतिवासन ने कहा कि पिछली तिमाहियों में देखी गई सतर्कतापूर्ण भावना मांग पर दबाव डालती रही है. उन्होंने कहा कि सभी विकास बाजार बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि, मांग का माहौल सतर्क बना हुआ है. 

Advertisement

गुरुवार को रुक गया था रिजल्‍ट 
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे कल यानी गुरुवार को बाजार खुलने के बाद घोषित किए गए. इससे पहले दिन में, रतन टाटा के निधन के बाद TCS ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही की आय संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्‍यू कैंसिल कर दिया था. 86 साल की उम्र में संक्षिप्त बीमारी के बाद रतन टाटा का निधन हो गया. 

शेयर को लेकर आया टारगेट 
टीसीएस पर 47 में से 30 एक्‍सपर्ट्स ने स्टॉक पर खरीद रेटिंग रखी है. उनमें से 10 ने "होल्ड", जबकि 7 ने "बेचने" की सलाह दी है. जेपी मॉर्गन ने OVERWEIGHT रेटिंग के साथ टारगेट 5,100 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने BUY रेटिंग के साथ 5,400 रुपये प्रति शेयर का टारेगट दिया है. शुक्रवार को 2.56% की गिरावट के साथ टीसीएस के शेयर 4,119 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

(नोट- किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement