तेल कंपनियों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में कटौती की है. दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 21 पैसे और डीजल 20 पैसे सस्ता हुआ है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये लीटर हो गया है.
पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है. बुधवार को करीब 24 दिन के बाद तेल कंपनियों ने रेट में कटौती की थी. इसके पहले लगभग पूरे देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रही थीं.
इसकी वजह से पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने की मांग भी फिर से उठने लगी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि वह इस बात के लिए तैयार हैं कि जीएसटी कौंसिल में इस पर चर्चा हो.
कोरोना के फिर से गहराते संकट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आई है. ब्रेंट क्रूड करीब 6 हफ्ते बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. पिछले 15 दिन में कच्चे तेल का भाव 15 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
ये हैं प्रमुख शहरों के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये लीटर और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97.19 रुपये और डीजल 88.20 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 92.77 रुपये और डीजल 86.10 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.98 रुपये और डीजल 83.98 रुपये लीटर हो गया है.
टैक्स की मार
पेट्रोल और डीजल की आज जो रिकॉर्ड कीमतें चल रही हैं, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि इन पर टैक्स बहुत ज्यादा है. सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी से 3.49 लाख करोड़ रुपये हासिल होंगे. यह वित्त वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान 2.49 लाख करोड़ रुपये से 39.3 फीसदी या करीब 97,600 करोड़ रुपये ज्यादा होगा. यानी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से सरकार को कोरोना काल के बावजूद इस साल जबरदस्त कमाई होने वाली है.
aajtak.in