परंपरा और विरासत को समर्पित नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट, भव्य होगा आगाज

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की जल्द ही भव्य शुरुआत होने वाली है. इसका निर्माण मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है. ये सेंटर भारत की सर्वश्रेष्ठ कला और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला स्थान बनेगा.

Advertisement
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की होगी भव्य शुरुआत. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की होगी भव्य शुरुआत.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

कलाकारों को मंच देने के लिए भारत में सबसे आधुनिक और विश्व स्तरीय कल्चरल सेंटर तैयार हो रहा है. इस सेंटर का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) है. जल्द ही इस भव्य कल्चरल सेंटर की शुरुआत होने वाली है. इसका निर्माण मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है. शुक्रवार को NMACC की वेबसाइट की लॉन्चिंग के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने इस सेंटर को लेकर अपना विजन शेयर किया.

Advertisement

कहां बन रहा है कल्चरल सेंटर?

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड सेंटर के भीतर तैयार हो रहा है. भारत की सर्वश्रेष्ठ कला और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने वाला स्थान बनेगा. नीता अंबानी ने इसे कलाकारों और दर्शकों साथ सपने देखने वाले और रचनाकारों के लिए समावेशी केंद्र बताया.

'डांस ध्यान का एक रूप है'

नीता अंबानी ने कहा- 'मैं एक कलाकार के रूप में आपके सामने हूं. मैंने 6 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखना चुना था. मेरे इस चुनाव ने मुझे सशक्त बनाया और मुझे आत्मविश्वास दिया. मेरे लिए डांस ध्यान का एक रूप है. मेरे भीतर जो कुछ भी है, वो कला की दुनिया से बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है.'

उन्होंने कहा कि मैंने रिलायंस फाउंडेशन के माध्य से बुनकरों और शिल्पकारों के साथ लंबे समय तक काम किया है. खुशी और गर्व के साथ मैं आपके जीवनभर के सपने को साकार करने के लिए इस सेंटर को आपको सौंप रही हूं. 

Advertisement

इस मौके पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से मां (नीता अंबानी) प्रतिदिन नृत्य की साधना कर रही है. एक बिजनेस वूमेन, स्पोर्ट्स लवर, लीडर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन से पहले मम्मी एक भरतनाट्यम डांसर हैं.

2,000 सीटों का ग्रैंड थियेटर

चार मंजिला NMACC में 16000 वर्ग फुट के एग्जीबिशन और तीन थिएटर होंगे. इनमें से सबसे बड़ा 2,000 सीटों वाला ग्रैंड थियेटर,  जिसमें 8,400 स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ एक शानदार कमल-थीम वाला झूमर शामिल होगा. 31 मार्च 2023 को NMACC के दरवाजे तीन दिवसीय शानदार लॉन्च के साथ खुलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement