Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें आज का भाव

Today Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. यहां जानें आज का भाव.

Advertisement
Gold-Silver Price in India Today 28 May 2021 Gold-Silver Price in India Today 28 May 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

Gold-Silver Price Today 28 May 2021: देश में आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज यानी 28 मई की सुबह 24 कैरट सोने की कीमतों में 223 रुपये की फिसलन दर्ज हुई. वहीं, चांदी का रेट 62 रुपये टूट गया.

शुक्रवार को 24 कैरट सोने की कीमत 48,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी का दाम 70588 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

शाम होते होते सोने की कीमत में हल्की उछाल देखी गई. शुक्रवार की शाम सोने की कीमत 67 रुपये की मामूली उछाल के साथ 48654 रुपये पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दाम में 88 रुपये की गिरावट देखी गई. एक किलो चांदी की कीमत 70500 रुपये दर्ज की गई.

गुरुवार को कैसे रहे सोने-चांदी के रेट
गुरुवार को बाजार में सोने की कीमत में 385 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं चांदी कीमतों में 1216 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 48810 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 चांदी के रेट 70650 पर पहुंच गए.

गुरुवार को कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने के कारण सोना के वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.11 प्रतिशत की हानि के साथ 1,901.80 डॉलर प्रति औंस रहा.

Advertisement

बुधवार को क्या थी सोना-चांदी की कीमत?
इससे पहले बुधवार को वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में बढ़त के बीच भारतीय बाजार में सोने का भाव 531 रुपये की तेजी के साथ 49195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी भी इस दौरान 1032 रुपये की तेजी के साथ 71866
रुपये प्रति किलो हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70814 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,908 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 28.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. वहीं, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,911 डॉलर प्रति औंस रहा.

ऐसे आसानी से जानें सोने की कीमत
अगर आप घर बैठे सोने चांदी की कीमत के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो ये बेहद आसान है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की कीमत के बारे में जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर खुदरा रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपके द्वारा मिस्ड कॉल करने के कुछ ही देर बाद मैसेज के जरिए आपको रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.

क्यों महंगे होते हैं गहने?
गहने खरीदने वक्त दुकानदार 22 कैरेट या उससे कम कैरेट के सोने की कीमत बताता है. इसके पीछे वजह ये है कि ज्यादातर सोने के गहने 22 कैरेट सोने से तैयार किए जाते हैं. 24 कैरेट सोना काफी शॉफ्ट होता है और उसके टूटने का खतरा रहता है इसलिए सोने के गहनों को बनाने के लिए 22 कैरेट गोल्ड के साथ कुछ अन्य चीजों को मिलाया जाता है. बता दें कि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत प्योरिटी के कम होने की वजह से 24 कैरेट के मुकाबले कम होती है. गहने की कीमत में मेकिंग चार्ज और जीएसटी के जुड़ने से और अधिक हो जाती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement