खाने में स्वादिष्ट और उगाने में आसान, घर बैठे मंगाएं DDR किस्म के चुकंदर के बीज, यहां से करें ऑर्डर

Beetroot Seeds: अगर आप घर पर चुकंदर की अच्छी किस्म उगाना चाहते हैं तो नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) आपको DDR किस्म के बीज खरीदने का मौका दे रहा है. जिसे घर पर उगाकर आप इसके फायदे उठा सकते हैं. आइए जानते हैं घर बैठे कहां से चुकंदर के बीज को ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement
NSC सें चुकंदर के उच्च क्वालिटी के बीज मंगाइए (Photo: Unsplash) NSC सें चुकंदर के उच्च क्वालिटी के बीज मंगाइए (Photo: Unsplash)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

अगर आप अपने घर पर चुकंदर को उगाना चाहते हैं और इसकी किसी अच्छी किस्म की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा अवसर साबित हो सकता है. नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) चुकंदर की DDR किस्म बेच रहा है, इसे आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं और घर में आसानी से उगा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बीज की खासियत.

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चुकंदर के बीज की जानकारी दी है. इस पोस्ट में बताया गया है कि DDR (Detroit Dark Red) किस्म के चुकंदर एक बेहद सफल, खुले परागण वाली किस्म है. आप NSC स्टोर से 10 ग्राम बीज पैक सिर्फ ₹72.5/- में ऑर्डर कर सकते हैं.

माय स्टोर के अनुसार, DDR (Detroit Dark Red) किस्म के चुकंदर एक पुरानी, बेहद सफल, खुले परागण वाली वैरायटी है, जो अपने गोल आकार, गहरे लाल रंग की जड़ों, चिकनी त्वचा और रक्त-लाल गूदे के लिए जानी जाती है. इसका स्वाद मीठा, कोमल और मिट्टी जैसा है, जिसकी चमकदार हरी पत्तियां लाल नसों वाली होती हैं.

DDR ठंडे मौसम की फसल है, पाला सहन कर सकती है, और पूरी धूप व अच्छी जल निकासी वाली, ढीली, उपजाऊ मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ती है. यह खाने-पीने में सलाद, रोस्टिंग, अचार, जूसिंग और हरी पत्तियों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. ध्यान दें बीज केवल बोने के लिए हैं, इसे खाद्य, चारा और तेल के लिए उपयोग नहीं करना है.

Advertisement

यह ऑर्डर करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि माय स्टोर के अनुसार, यह प्रोडक्ट नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है. यानी एक बार ऑर्डर करने के बाद आप इसे ना तो कैंसल कर सकते हैं और ना ही ये वापस भेज सकते हैं.

अधिक जानकारी या ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें...
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement