07 Jan 2026
aajtak.in
भारत से कनाडा जाने वाले ज़्यादातर लोगों को सबसे पहला झटका रसोई के खर्च से लगता है. जो आटा-दाल-चावल और सब्ज़ी अब भारत में भी महंगी लगने लगी है, वही चीज़ें कनाडा में इससे भी कहीं ज़्यादा कीमत में नज़र आती हैं.
Photo: Pixabay
डॉलर में मिलने वाली सैलरी के बावजूद सब्जी की छोटी सी टोकरी भी भारी पैसों में आता हैं. आइये जाने हैं, कनाडा में रोज़मर्रा की ये ज़रूरी चीज़ें कितनी महंगी हैं?
Photo: Pixabay
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बर्फीले देशों में कम खेती के चलते अधिकतर चीजें दूसरे देशों के मंगवाई जाती हैं. जैसे यहां आपको अलग-अलग देशों से आया आटा नज़र आएगा.
Photo: Pixabay
किसी भी देश से आया शख्स अपने देश से आया सामान ही खाना पसंद करते है. इसलिए हम कनाडा में बिक रहे भारतीय सामान की कीमत की बात करेंगे.
Photo: Pixabay
आटा 24.79 डॉलर, 20LB (1618रु के 9.07 किलो) मैदा-7.49 डॉलर 4LB (489 रु के 1.8 किलो) सूजी-7.49 डॉलर, 4LB (489 रु के 1.8 किलो)
Photo: Aajtak
बासमती चावल-20 डॉलर, 10LB (1306 रु के 4.5 किलो) सेला चावल-21.79 डॉलर, 10LB (1423 रु के 4.5 किलो) ब्राउन राइस-21.79 डॉलर, 10LB (1423 रु के 4.5 किलो)
Photo: Aajtak
चना दाल-8.29 डॉलर, 4LB (542 रु के 1.8 किलो) अरहर दाल-10.79 डॉलर, 4LB (705 रु के 1.8 किलो) मसूर दाल-7.29 डॉलर, 4LB (476 रु के 1.8 किलो) मूंग दाल-10.29 डॉलर, 4LB (705 रु के 1.8 किलो)
Photo: Aajtak
बता दें कि इन कीमतों के बाद 13% टैक्स भी लगता है. ये कीमतें कनाडा के शहर टोरोंटो के इंडियन स्टोर की हैं. अलग-अलग स्टोर में ये कीमतें कुछ ज्यादा या कम भी हो सकती हैं.
Photo: Pixabay