गीजर में हुआ ब्लास्ट, भूलकर भी ना करें ये गलती

08 Jan 2026

Photo: Unsplash

गीजर में ब्लास्ट होने का नया मामला  आंध्र प्रदेश से सामने आया है. जहां एक घर में गैस सिलेंडर वाला गीजर फट गया और उस हादसे में 8 लोग घायल हो गए. 

Photo: Unsplash

स्थानीय लोगों ने ब्लास्ट की आवाज सुनते ही मदद करने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद विक्टिम को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया.

Photo: Amazon.in

मीडिया रिपोर्ट्स में घटना के कारणों को लेकर तो साफ जानकारी नहीं दी है. लेकिन आज आपको वॉटर गीजर की सेफ्टी के बारे में बता देते हैं.

Photo: Amazon.in

गैस वाला गीजर यूज कर रहे हैं या करने जा रहे हैं. इसके लिए जरूरी ही कि उसके आसपास प्रॉपर वेंटीलेशन होना चाहिए. नहीं तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. 

Photo: AI Generated

गैस सिलेंडर के साथ गीजर का यूज कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसका पाइप प्रॉपर तरीके से लगाया गया हो. गैस लीकेज होने पर आग लगने की संभावना होती है

Photo: AI Generated

गैस गीजर हो या फिर इलेक्ट्रिक गीजर, दोनों ही टाइप के गीजर की सर्विसिंग करानी चाहिए. इससे लीकेज आदि का वक्त रहते पता चल जाता है और बड़ा हादसा नहीं होता है.

Photo: Unsplash

LPG गैस वाले गीजर का यूज कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि गीजर चलाने पर कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) गैस जनरेट होती है. इसके लिए कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) अलार्म लगाएं. 

Photo:  PTI

इलेक्ट्रिक गीजर का यूज कर रहे हैं और लगातार उससे पानी टपक रहा है. ध्यान रखें कि यह गीजर में तेज प्रेशर की निशानी होती है. इसे ठीक जरूर करा लें.

Photo: Amazon.in

रेड और ग्रीन लाइट का हमेशा ध्यान रखें. गीजर में पानी गर्म होने के बाद रेड लाइट बंद हो जाती है. इसका मतलब है कि थर्मोस्टेट सही से काम कर रहा है. ये खराब होने पर गीजर फट सकता है. 

Photo: Amazon.in

Read Next