रूम हीटर चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, जानें सीक्रेट ट्रिक 

5 Jan 2026

Photo: Amazon.in

कड़ाके की ठंड में बहुत से लोग रूम हीटर का यूज करते हैं. लगातार यूज हो रहे रूम हीटर की वजह से बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान हैं तो कुछ खास ट्रिक के बारे में जान लेते हैं.

कड़ाके की ठंड और रूम हीटर 

Photo: Amazon.in

कुछ सीक्रेट्स के बारे में जान लेते हैं. इनको फॉलो करने के बाद ज्यादा बिजली के बिल की चिंता खत्म हो जाएगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

बिजली बिल कम करने की ट्रिक

Photo: Amazon.in

रूम हीटर का यूज करते समय टेम्प्रेचर को ध्यान से सेट करना चाहिए. रूम हीटर में टेम्प्रेचर 18-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए.

टेम्प्रेचर पर कंट्रोल रखें

Photo: Amazon.in

रूम हीटर में अगर टेम्प्रेचर सेट करने के लिए डिजिटल मीटर नहीं है. तो मीडियम टेम्प्रेचर रखने पर बिजली बिल भी कम आएगा. 

मीडियम टेम्प्रेचर पर चलाएं

Photo: Amazon.in

रूम हीटर को रूम आदि में यूज करना चाहिए. कई बार लोग बड़े-बड़े लिविंग एरिया में यूज करते हैं. ऐसे में रूम हीटर जल्दी से पूरे एरिया की हवा को गर्म नहीं कर पाता है. इसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आता है. 

बंद कमरे में करें यूज 

Photo: Amazon.in

रूम हीटर के अंदर अगर पावर सेविंग मोड दिया गया है तो उसे ऑन कर लें. ऐसा करने से रूम हीटर खुद सेटिंग्स और एडजेस्ट कर सकता है. 

हीटर में पावर सेविंग मोड 

Photo: Amazon.in

सोने से पहले रूम हीटर को स्विच ऑफ कर देना चाहिए. पूरी रात रूम हीट चलाने की वजह से बिजली बिल में काफी इजाफा होगा.

सोने से पहले करें स्विच ऑफ

Photo: Amazon.in

पावर सेविंग करने के लिए जरूरी है कि रूम हीटर को रेगुलर क्लीन करें. कई  बार फैन वेंट पर धूल जम जाती है, जिसकी वजह से हीटर पर लोड बढ़ जाता है और वह ज्यादि बिजली खपत करता है. 

ऑयल हीटर

Photo: Amazon.in

रूम हीटर चलाते समय उसके साथ एक्सटेंशन बोर्ड या एक्सट्रा कोर्ड का यूज ना करें. डायरेक्ट वॉल शॉकेट पर हीटर के प्लग को लगा दें.

एक्सटेंशन बोर्ड अवॉइड करें

Photo: Amazon.in