क्या मोबाइल टावर से होता है कैंसर? सामने आया सही जवाब

6 jan 2025

Photo: ITG

मोबाइल टावर की वजह से कैंसर होता है, ये बात आपने कई लोगों से सुनी होगी. लेकिन क्या कभी इसके पीछे का सच जाना है. 

Photo: Unsplash.com

DoT ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट किया है और बताया है कि क्या मोबाइल टावर से कैंसर नहीं होता है. 

Photo: Unsplash.com

DoT ने पोस्ट में बताया है कि WHO और भारत सरकार के नियमों पर चलने वाले मोबाइल टावर और उनसे निकलने वाला रेडिएशन सुरक्षित है. 

Photo: Unsplash.com

DoT ने पोस्ट में बताया है कि यह सिर्फ एक मिथ है. पोस्ट में बताया है कि WHO और भारत सरकार के अनुसार मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन सुरक्षित है. 

Photo: Unsplash.com

DoT ने 2:21 मिनट का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में बताया है कि मोबाइल टावर जितना करीब होगा, मोबाइल उतनी ही कम पावर पर काम करेगा.

Photo: Unsplash.com

वीडियो में बताया है कि DoT खुद भारत में लगे एक मोबाइल टावर की निगरानी करता है. साथ ही उससे निकलने वाले रेडिएशन लेवल को भी समय-समय पर चेक करता है. 

Photo: Unsplash.com

भारत में काम करने वाले मोबाइल टावर से निकलने वाला रेजिएशन सेफ है और सख्त EMF मानकों के तहत कंट्रोल होता है. 

Photo: Pexels 

पोस्ट में बताया है कि अफवाह नहीं तथ्य को जानिए. तरंग संचार पोर्टल के जरिए अपने इलाके में लगे मोबाइल टावर की पूरी जानकारी खुद चेक कर सकते हैं. 

Photo: Unsplash.com

तरंच सचार पोर्टल की मदद से आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपके घर के पास किस कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है.

Photo: Unsplash.com

Read Next