न तोड़फोड़, न इंस्टॉलेशन की झंझट, किसी भी दीवार को बनाएं Smart TV 

11 Jan 2026

Photo: Unsplash

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. ऐसे में हर कोई क्रिकेट मैच का मजा बड़ी टीवी स्क्रीन पर लेना चाहते हैं. 

Photo: Unsplash

आज एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से घर की किसी भी खाली दीवार को 100 Inch की टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं. 

Photo: Unsplash

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों पोर्टेबल मिनी प्रोजेक्टर मौजूद हैं. कई प्रोजेक्टर तो 100 Inch तक की स्क्रीन HD वर्चुअल स्क्रीन तैयार करके देते हैं.

Photo: Amazon.in

स्मार्ट टीवी के लिए घर की दीवार पर स्टैंड लगाना पड़ता है. नहीं तो महंगे टीवी यूनिट को खरीदना पड़ता है. मिनी प्रोजेक्टर के साथ ऐसा नहीं है.

Photo: Amazon.in

पोर्टेबल मिनी प्रोजेक्टर को घर के किसी भी हिस्से में रखकर चलाया जा सकता है. मार्केट में यह 5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदे जा सकते हैं. 

Photo: Amazon.in

मिनी प्रोजेक्टर को काम खत्म होने के बाद पैक करके घर की अलमारी या फिर किसी सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं.

Photo: Unsplash

Lifelong ब्रांड का एक मिनी प्रोजेक्टर मौजूद है. यह एंड्रॉयड OS पर काम करने वाला प्रोजेक्टर है. इसमें 4K Ultra HD का सपोर्ट मिलेगा. Amazon.in पर इसकी कीमत 5499 रुपये है.

Photo: Amazon.in

Portronics का भी मिनी प्रोजेक्टर मौजूद है, जो एक किफायती प्रोडक्ट है. इसकी कीमत ऐमेजॉन इंडिया पर 5094 रुपये है. इसमें एचडी सपोर्ट मिलेगा.  

Photo: Amazon.in

Crossbeats ब्रांड का भी मिनी प्रोडेक्टर है. इसकी कीमत Amazon India पर 12,965 रुपये है. इसमें 4K अल्ट्रा एचडी वीडियो सपोर्ट मिलता है. यह Android OS पर काम करता है. 

Photo: Amazon.in

Read Next