Lyne ने बड्स, स्पीकर और बहुत कुछ किया लॉन्च, 199 रुपये से शुरू है कीमत 

15 Jan 2026

Photo: Lyne

Lyne ने भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. ये सभी प्रोडक्ट्स बजट रेंज में आते हैं. कंपनी ने पावर बैंक, ईयरबड्स और कई दूसरी एक्सेसरीज को लॉन्च किया है.

आधे दर्जन प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च

Photo: Lyne

ब्रांड ने 20000mAh पावर वाला Startup-22 पावरबैंक लॉन्च किया है. ये 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. ये ब्लैक और वॉइट दो कलर में आता है. 

Photo: Lyne

इसके अलावा कंपनी ने Startup-29 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. 20W का ये स्पीकर 10 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है.

Photo: Lyne

Lyne Startup-15 TWS ईयरबड्स को भी कंपनी ने लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 599 रुपये है. ये बड्स तीन कलर ऑप्शन में आता है.

Photo: Lyne

इसके साथ ही Startup-17 नेकबैंड को भी लॉन्च किया गया है. ये नेकबैंड 10mm के ड्राइवर और ENC सपोर्ट के साथ आता है.

Photo: Lyne

साथ ही कंपनी ने Start-2 और Start-1 नेकबैंड को लॉन्च किया है. दोनों ही नेकबैंड 199 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए हैं.

Photo: Lyne

वहीं Startup-17 को कंपनी ने 499 रुपये में लॉन्च किया है. Startup-22 पावर बैंक की कीमत 2299 रुपये है. 

Photo: Lyne

Lyne ने अपना पोर्टेबल स्पीकर 949 रुपये में लॉन्च किया है. कम कीमत में ये स्पीकर एक अच्छा विकल्प बन सकता है.

Photo: Lyne

Lyne के TWS की कीमत 599 रुपये है. कंपनी ने बताया है कि उनके सभी प्रोडक्ट्स प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे.

Photo: Lyne

Read Next