27 Jan 2026
Photo: Getty Image
जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है, जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करते हैं.
Photo: Getty Image
ऐसा ही एक प्लान 369 रुपये का है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेटा-कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Photo: Getty Image
84 दिनों की सर्विस वाला ये प्लान डेली डेटा ऑफर करता है. इसमें 0.5GB डेली डेटा मिलती है. यानी पूरी वैलिडिटी में 42GB डेटा मिलेगा.
Photo: Getty Image
वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं. यानी आप नॉर्मल और STD दोनों ही तरह की कॉल्स कर सकते हैं.
Photo: Getty Image
इस प्लान में 300 SMS मिलेंगे, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए होंगे. यानी पूरी वैलिडिटी में आपको 900 SMS मिलेंगे.
Photo: Getty Image
डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. साथ ही इस प्लान में एडिशनल सर्विस भी मिलती हैं.
Photo: Getty Image
इसमें JioSaavn और JioTV का एक्सेस मिलेगा. हालांकि, ये प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. खास यूजर्स को टार्गेट करता है.
Photo: Getty Image
जियो का ये प्लान जियो भारत फोन यूजर्स के लिए है. ये फीचर्स फोन्स होते हैं, जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.
Photo: AFP
अगर आप सामान्य यूजर हैं, तो ये प्लान आपके लिए नहीं है. उस स्थिति में आपको कंपनी के वैल्यू प्लान्स को चुनना होगा.
Photo: AFP