Jio का खास प्लान, 369 रुपये में मिलेगी 84 दिनों तक सर्विस

27 Jan 2026

Photo: Getty Image

जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है, जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करते हैं.

सस्ते में मिलेगा रिचार्ज 

Photo: Getty Image

ऐसा ही एक प्लान 369 रुपये का है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेटा-कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

Photo: Getty Image

84 दिनों की सर्विस वाला ये प्लान डेली डेटा ऑफर करता है. इसमें 0.5GB डेली डेटा मिलती है. यानी पूरी वैलिडिटी में 42GB डेटा मिलेगा.

Photo: Getty Image

वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें, तो इसमें अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं. यानी आप नॉर्मल और STD दोनों ही तरह की कॉल्स कर सकते हैं.

Photo: Getty Image

इस प्लान में 300 SMS मिलेंगे, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए होंगे. यानी पूरी वैलिडिटी में आपको 900 SMS मिलेंगे.

Photo: Getty Image

डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. साथ ही इस प्लान में एडिशनल सर्विस भी मिलती हैं.

Photo: Getty Image

इसमें JioSaavn और JioTV का एक्सेस मिलेगा. हालांकि, ये प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. खास यूजर्स को टार्गेट करता है.

Photo: Getty Image

जियो का ये प्लान जियो भारत फोन यूजर्स के लिए है. ये फीचर्स फोन्स होते हैं, जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.

Photo: AFP

अगर आप सामान्य यूजर हैं, तो ये प्लान आपके लिए नहीं है. उस स्थिति में आपको कंपनी के वैल्यू प्लान्स को चुनना होगा.

Photo: AFP

Read Next