Apple दे सकता है झटका, महंगा होगा iPhone खरीदना

03 Jan 2026

Photo: ITG 

ऐपल इस साल अपने प्रो मॉडल्स को ही लॉन्च करेगा. कंपनी iPhone 18 Pro और 18 Pro Max को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है.

सितंबर में होगा लॉन्च इवेंट  

Photo: ITG

इसके साथ ही कंपनी iPhone Fold को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन्स A20 या A20 Pro प्रोसेसर के साथ आएंगे.

Photo: ITG

कंपनी इन फोन्स में 2nm आर्किटेक वाला प्रोसेसर दे सकती है. माना जा रहा है कि इस प्रोसेसर की कीमत काफी ज्यादा होगी.

Photo: ITG

इसकी वजह से ऐपल को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, A20/ A20 Pro प्रोसेसर के लिए 280 डॉलर (लगभग 25,200 रुपये) तक खर्च करने होंगे.

Photo: ITG

ध्यान रखें कि A19 Pro के लिए कंपनी 150 डॉलर खर्च करती है. प्रोसेसर के साथ ही मेमोरी चिप्स की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है.

Photo: ITG

बढ़ी हुई कीमतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के पास दो ही विकल्प बचते हैं. ऐपल को या तो बढ़ी हुई कीमतों का झटका खुद सहना होगा.

Photo: ITG

या फिर कंपनी अपने फोन्स की कीमतों को बढ़ा सकती है. 2026 में लॉन्च होने वाले iPhones की कीमत पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.

Photo: ITG

Apple साल 2026 में अपने स्टैंडर्ड फोन्स को लॉन्च नहीं करेगी. कंपनी iPhone 18 को अगले साल यानी 2027 में लॉन्च कर सकती है.

Photo: ITG

हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. नेक्स्ट जेन iPhones को लेकर कई तरह के कयास चल रहे हैं.

Photo: ITG

Read Next