03 Jan 2026
Photo: ITG
ऐपल इस साल अपने प्रो मॉडल्स को ही लॉन्च करेगा. कंपनी iPhone 18 Pro और 18 Pro Max को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है.
Photo: ITG
इसके साथ ही कंपनी iPhone Fold को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन्स A20 या A20 Pro प्रोसेसर के साथ आएंगे.
Photo: ITG
कंपनी इन फोन्स में 2nm आर्किटेक वाला प्रोसेसर दे सकती है. माना जा रहा है कि इस प्रोसेसर की कीमत काफी ज्यादा होगी.
Photo: ITG
इसकी वजह से ऐपल को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, A20/ A20 Pro प्रोसेसर के लिए 280 डॉलर (लगभग 25,200 रुपये) तक खर्च करने होंगे.
Photo: ITG
ध्यान रखें कि A19 Pro के लिए कंपनी 150 डॉलर खर्च करती है. प्रोसेसर के साथ ही मेमोरी चिप्स की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है.
Photo: ITG
बढ़ी हुई कीमतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के पास दो ही विकल्प बचते हैं. ऐपल को या तो बढ़ी हुई कीमतों का झटका खुद सहना होगा.
Photo: ITG
या फिर कंपनी अपने फोन्स की कीमतों को बढ़ा सकती है. 2026 में लॉन्च होने वाले iPhones की कीमत पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.
Photo: ITG
Apple साल 2026 में अपने स्टैंडर्ड फोन्स को लॉन्च नहीं करेगी. कंपनी iPhone 18 को अगले साल यानी 2027 में लॉन्च कर सकती है.
Photo: ITG
हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. नेक्स्ट जेन iPhones को लेकर कई तरह के कयास चल रहे हैं.
Photo: ITG