iPhone 18 की कीमत लीक, इतने में हो सकता है लॉन्च 

29 Jan 2026

Photo: Unsplash

Apple के फोन्स की चर्चा उनके लॉन्च होने से कई महीनों पहले होने लगती है. कई बार ये चर्चाएं सालों पहले शुरू हो जाती है. 

लॉन्च से पहले शुरू हुई चर्चा

Photo: Unsplash

ऐपल इस साल iPhone 18 सीरीज को लॉन्च कर सकता है, जिसकी कीमत लीक हुई है. वैसे iPhone की कीमतों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. 

Photo: Unsplash

कंपनी हर बार अपने नए फोन्स की कीमत को पुराने हैंडसेट के आसपास ही रखती है. लेकिन इस बार कहानी बदल सकती है. 

Photo: Unsplash

इसकी वजह कंपोनेंट्स की बढ़ती कीमत है. लेटेस्ट जानकारी ऐपल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने शेयर की है, जो फोन की कीमत को लेकर है. 

Photo: Apple

Kuo की मानें, तो ऐपल iPhone 18 लाइन-अप को 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकता है. ऐपल कीमतों को कम से कम बढ़ाने पर विचार कर रहा है. 

Photo: Apple

उन्होंने बताया कि कंपनी यहां तक सोच रही है कि फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जाए. यानी iPhone 18 को 17 वाली कीमत पर लॉन्च किया जाए. 

Photo: Apple

अगर कीमत बढ़ती भी है, तो उसे iPhone 17 के बहुत करीब रखा जाएगा. कई लोगों का अंदाजा है कि iPhone 18 की कीमत काफी ज्यादा बढ़ेगी. 

Photo: Apple

इसकी एक बड़ी वजह A20 प्रोसेसर है, जिसके लिए ऐपल को ज्यादा कीमत देनी होगी. मार्केट में चिप्स की डिमांड की वजह से कंपनियों को जूझना पड़ रहा है. 

Photo: ITG

अगर ऐपल पुरानी कीमतों को मैनेज कर लेता है, तो अमेरिका में iPhone 18 का दाम 799 डॉलर और भारत में 82,900 रुपये से शुरू होगा.

Photo: ITG

Read Next