इनवर्टर बैटरी के हरे और लाल निशान, भूलकर भी ना करें ये काम

24 Jan 2026

Photo: ITG

इनवर्टर बैटरी, आज के समय में बहुत से लोगों के घर, ऑफिस और दुकान आदि में मिल जाएगी. कई लोग इनकी मेंटेनेंस इग्नोर कर देते हैं. 

Photo: Amazon.in

मेंटेनेंस इग्नोर करने की वजह से बैटरी सिर्फ खराब नहीं होगी, बल्कि उसके फटने या उसमें आग लगने का भी खतरा होता है. 

Photo: Amazon.in

घरेलू इनवर्टर बैटरी को लंबे समय तक यूज करने के लिए जरूरी है कि उसमें वॉटर लेवल को मेंटेन करके रखा जाएगा. 

Photo: Amazon.in

अधिकतर ट्यूबलर बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट (पानी और एसिड) का यूज किया जाता है. यह समय के साथ भाप बनकर उड़ जाता है. 

Photo: Amazon.in

खासकर गर्मियों और ज्यादा यूज करने की वजह से इन्वर्टर बैटरी का पानी जल्दी खत्म हो जाता है. बैटरी के अंदर के वाटर लेवल के लिए फ्लॉट इंडिकेटर होते हैं. 

Photo: Amazon.in

बैटरी में अगर वॉटर लेवल लो या खत्म हो जाता है, इसकी वजह से बैटरी का पावर बैक कम हो जाएगा. साथ ही अगर सूखी बैटरी को लंबे समय चलाया जाता है तो वह खराब हो जाएगी.  

Photo: Amazon.in

भूलकर भी बैटरी के अंदर पीने का पानी या टैप वॉटर का यूज ना करें. ये बैटरी की परफोर्मेंस को खराब कर देंगी. 

Photo: Amazon.in

बैटरी के लिए सिर्फ Distilled Water आता है, जो मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जाता है. बैटरी के लिए उसी का यूज करना चाहिए. 

Photo: Amazon.in

इनवर्टर बैटरी की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि उसको हवादार वाली जगह पर रखें. वेंटीलेशन होने की वजह से बैटरी में आग लगने की चिंता नहीं होगी. 

Photo: Amazon.in

Read Next