6 Jan 2026
Photo: Amazon.in
बिजली से लेकर गैस तक, घर में आग लगने के पीछे ढेरों वजह हो सकती हैं. घर में आग लगने के बाद अगर वक्त रहते उसको काबू नहीं किया जाए तो सब कुछ खाक कर देती है.
Photo: Amazon.in
अपने घर को आग लगने से बचाने के लिए जरूरी है कि उसकी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. आज कुछ बड़े काम के फायर सेफ्टी अलार्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo: Amazon.in
ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों फायर सेफ्टी या स्मोक डिटेक्टर अलार्म हैं. ये अलार्म घर में आग लगते ही अलार्म बजा देते हैं.
Photo: Amazon.in
फायर सेफ्टी अलार्म की वजह से वक्त रहते उस आग के बारे में पता चल जाता है और उसे बुझा लिया जाता है.
Photo: Getty
घर में लगी आग पर वक्त रहते काबू नहीं पाया जाता है तो वह पूरे घर में फैल सकती है. इतना ही नहीं वह किसी की जान तक ले सकती है.
Photo: Unsplash.com
स्मोक डिटेक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्केट में यह 750 रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं. इसका नाम HALONIX FIRE ALARM डिटेक्टर है, जो स्मोक और फायर को लेकर जवाब देता है.
Photo: Amazon.in
मार्केट में और भी कई फायर सेफ्टी और स्मोक डिटेक्टर अलार्म हैं. 1 हजार से 3 हजार रुपये तक की कीमत में ढेरों डिवाइस मिलते हैं.
Photo: Amazon.in
फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर के अंदर इनबिल्ट साउंड होता है. किसी भी अलार्म को खरीदने से पहले उसके साउंड लिमिट को चेक करें.
Photo: Unsplash.com
साउंड यूनिट को डेसिबल में काउंट किया जाता है. अगर आप भी स्मोक अलार्म डिटेक्टर खरीदने जा रहे हैं तो कम से कम 85डेसिबल साउंड होना चाहिए.
Photo: Unsplash.com