एक बटन दबाते खत्म हो जाएगा कार का शीशा, फॉग हटाने का सिंपल तरीका  

5 Jan 2026

Photo: Reuters

सर्दियों में कार चलाने वालों को एक कॉमन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में कार के विंडशील्ड पर पानी की बूंदे या भाप जैसा जमने लगता है.

Photo: Unsplash.com

आज आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से कार का सामने वाला शीशा एकदम क्रिस्टल क्लियर हो जाएगा. उस पर किसी भी तरह का फॉग भी नहीं जमेगा. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Photo: Pixabay

दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पोर्टेबल कार हीटर मौजूद है, जिसे खासतौर से कार की विंडशील्ड के लिए बनाया गया है. इसे कार की विंडस्क्रीन के पास लगाना होता है. 

Credit: Credit name

पोर्टेबल कार हीटर को गाड़ी के 12V शॉकेट से कनेक्ट किया जा सकेगा. फिर जैसे ही प्रोडक्ट पर दिए गए बटन को ऑन करेंगे. वह प्रोडक्ट कुछ ही समय में शीशे से फॉग हटा देगा. 

Credit: Credit name

पोर्टेबल कार हीटर की कीमत 1449 रुपये है. हालांकि स्थानीय मार्केट में भी इसके बारे में पता कर सकते हैं. स्थानीय मार्केट में कीमत अलग होगी. 

Photo: Reuters

कार की विंडस्क्रीन पर धुंध इसलिए जमता है क्योंकि कार के अंदर की गर्म हवा और नम हवा विंडशील्ड की दूसरी तरफ मौजूद ठंडी हवा के साथ मिलकर पानी की बूंदों में बदल जाती हैं. 

Photo: Pixabay

कार की विंड स्क्रीन पर बहुत ज्यादा पानी की बूंदें इकट्ठा होने की वजह से कार के अंदर से रोड पर विजिबिलिटी कम हो जाती है. कम विजिबिली बड़े हादसे एक्सीडेंट को भी न्यौता देते हैं. 

Photo: Unsplash.com

कार ड्राइवर के लिए विंडशील्ड को क्लियर होना बहुत ही जरूरी है. बिना विजिबिलिटी के ब्रेक लगाने में परेशानी हो सकती है. इसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.

Photo: Unsplash.com

कार में भी बिल्ट-इन हीटर होता है. हालांकि इसको चलाने से कार के विंड स्क्रीन के अलावा पूरा का पूरा केबिन ही गर्म हो जाता है. इसकी वजह से बहुत से लोगों को घुटन का सामना करना पड़ता है.

Photo: Unsplash.com

Read Next