1 रुपये में मिलेगी 30 दिनों तक सर्विस, आज खत्म हो रहा है ऑफर
31 Jan 2026
Photo: Unsplash
खास है ये प्लान
BSNL के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ स्पेशल प्लान्स समय-समय पर कंज्यूमर्स को ऑफर करती रहती है.
Photo: Unsplash
ऐसा ही प्लान 1 रुपये का है. ये कंपनी का स्पेशल प्लान है, जो BSNL समय-समय पर ऑफर करता है. ये नए यूजर्स के लिए प्लान है.
Photo: Unsplash
ये ऑफर सीमित समय के लिए है. कंपनी ने पहले इस प्लान को अगस्त 2025 में लॉन्च किया था, जिसे बाद में रिमूव कर दिया गया था.
Photo: ITG
बाद में कंपनी ने इस प्लान को 1 दिसंबर को रिलॉन्च किया गया था. प्लान की लास्ट डेट 31 दिसंबर थी, जिसे जनवरी तक बढ़ा दिया गया.
Photo: ITG
31 जनवरी इस प्लान का आखिरी दिन है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली और 2GB डेटा डेली मिलता है.
Photo: ITG
ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. ये प्लान नए यूजर्स के लिए है. इसके लिए आपको BSNL का नया सिम कार्ड लेना होगा.
Photo: ITG
इस प्लान को लेने के लिए आपको BSNL के कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाना होगा या फिर आप BSNL रिटेलर से संपर्क कर सकते हैं.
Photo: ITG
ये कंपनी का प्रमोशनल ऑफर है, जो सीमित समय के लिए है. 31 जनवरी यानी आज इस ऑफर का आखिरी दिन है.
Photo: ITG
ध्यान रखें कि मौजूदा BSNL यूजर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा. ये प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए है.
Photo: ITG
Read Next
ये भी देखें
नए iPhone की कीमत इतनी गिर गई? 32 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है
बड़े काम का है 185 रुपये वाला ये टॉर्च, इमरजेंसी में मचाता है शोर
ऐसे डाउनलोड करें नया Aadhaar App, मिलेंगे ये खास फीचर्स, घर बैठे अपडेट कर पाएंगे ये डिटेल्स
iPhone 18 की कीमत लीक, इतने में हो सकता है लॉन्च