Airtel का खास रिचार्ज, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और कई बेनेफिट्स 

12 Jan 2026

Photo : Reuters

Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. यह प्लान अलग-अलग बेनेफिट्स और प्राइस सेगमेंट में आते हैं. 

Photo: ITG

आज Airtel का बेहद ही खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत 548 रुपये है और यह ऑफिशियस पोर्टल पर लिस्ट है. 

Photo : Reuters

Airtel के 548 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इस प्लान में रोमिंग को भी शामिल किया है.

Photo: ITG

Airtel के 548 रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 7GB का डेटा एक्सेस करने को मिलेगा.

Photo : Reuters

Airtel के 548 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 900SMS का एक्सेस मिलेगा. 

Photo: AI Generated

Airtel के रिचार्ज प्लान के साथ Perplexity Pro AI का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके 12 महीने के प्लान की कीमत 17 हजार रुपये है. 

Photo: AI Generated

Airtel अपने सभी सब्सक्राइबर को रियल टाइम स्पैम को लेकर अलर्ट देता है. यह SMS और कॉलिंग दोनों पर काम करता है. 

Photo : Reuters

Airtel के इस रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को फ्री हेलो ट्यूंस की सुविधा मिलती है. इसमें यूजर्स कॉलर ट्यूंस लगा सकते हैं.

Photo : Reuters

Airtel प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से लाइव टीवी चैनल्स, मूवीज आदि को देखा जा सकेगा. 

Photo : Reuters

Read Next